Inkhabar
  • होम
  • खबर जरा हटकर
  • कुत्ते की दरियादिली ने जीता सबका दिल, बिल्ली के बच्चे को भूख से तड़पता देख दिया अपना खाना…

कुत्ते की दरियादिली ने जीता सबका दिल, बिल्ली के बच्चे को भूख से तड़पता देख दिया अपना खाना…

ऩई दिल्ली: हमें बचपन से ही सिखाया जाता है कि, अगर कोई भी भूखा है, तो उसे खाना जरूर खिलाओ. क्योंकि भूखे को खाना खिलाना पुण्य का काम होता है. जी हां… मेरे ऐसे बोलने के पीछे का मकसद ये है कि, इस समय इसी तरह का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, […]

Dog generosity won everyone's heart, he saw the kitten suffering from hunger and gave up his food
inkhbar News
  • Last Updated: July 6, 2024 13:28:58 IST

ऩई दिल्ली: हमें बचपन से ही सिखाया जाता है कि, अगर कोई भी भूखा है, तो उसे खाना जरूर खिलाओ. क्योंकि भूखे को खाना खिलाना पुण्य का काम होता है. जी हां… मेरे ऐसे बोलने के पीछे का मकसद ये है कि, इस समय इसी तरह का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक कुत्ता बिल्ली के बच्चे को भूखा देखता है, तो वो अपना खाना जाकर उसे दे देता है, जिसे खाकर बिल्ली अपना पेट भर लेती  है. कुत्ते की यह दरयादिली को देखकर काफी लोग पसंद कर रहे हैं.

 

खाना देता है

 

वीडियो में आप देख सकते है कि, घर के मालिक ने कुत्ते को खाने के लिए बाउल में खाना दिया है, लेकिन कुछ देर बाद वो नन्ही बिल्ली भूख से बिलखते देख, उसे अपना खाना देता है. हालांकि, बिल्ली भी आराम से कुत्ते का खाना खाने लगती है. वहीं कुत्ता थोड़ी दूर जाकर उसको खाते हुए देखता है.

 

 

 

कैप्शन में क्या लिखा है?

 

इस वीडियो को @1hakankapucu नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है. वीडियो के कैप्शन में लिखा है कि, यह कुत्ता अपना खाना एक भूखे आवारा बिल्ली के बच्चे को खिला देता है. सहानुभूति और दया किसी भी अच्छी आत्मा को दिए गए उपहार हैं. इस वीडियो को अब तक 86.9 लोग देख चुके हैं. कई लोग इस वीडियो पर कमेंट भी कर रहे हैं.

 

 

ये भी पढ़ें: वीडियो को देखने के बाद याद आ जाएंगे इमरान हाशमी… बारिश में कपल ने किया कुछ ऐसा ही…