Inkhabar
  • होम
  • खबर जरा हटकर
  • कुत्तों से इंसानियत की पहचान, दिल दहला देने वाला वीडियो हुआ वायरल

कुत्तों से इंसानियत की पहचान, दिल दहला देने वाला वीडियो हुआ वायरल

नई दिल्ली: दुनिया में कई कहावतें प्रचलित हैं। इन्हीं में से एक कहावत का जिक्र साल 2020 में वेब सीरीज ‘पाताल लोक’ में किया गया था. इफ ए डॉग लव्स ए मैन ही इज ए गुड मैन यानी, अगर कोई इंसान कुत्तों को पसंद करता है, तो वह अच्छा इंसान है। और अगर कुत्ता किसी […]

Dogs recognize humanity, heart-wrenching video goes viral
inkhbar News
  • Last Updated: June 7, 2024 21:05:16 IST

नई दिल्ली: दुनिया में कई कहावतें प्रचलित हैं। इन्हीं में से एक कहावत का जिक्र साल 2020 में वेब सीरीज ‘पाताल लोक’ में किया गया था. इफ ए डॉग लव्स ए मैन ही इज ए गुड मैन यानी, अगर कोई इंसान कुत्तों को पसंद करता है, तो वह अच्छा इंसान है। और अगर कुत्ता किसी इंसान को पसंद करता है, तो वह सचमुच अच्छा इंसान है।

 

पिल्लों को कूड़ेदान में फेंका

 

इस कहावत का जिक्र इसलिए कर रहे हैं क्योंकि सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक महिला कुत्ते के पिल्लों को कूड़ेदान में फेंकती नजर आ रही है। लोग इस वीडियो को देखकर काफी गुस्से में हैं।

कुत्तों से प्यार करने वाले लोग उन्हें परिवार के सदस्य की तरह मानते हैं। कुत्ते भी इंसानों के प्रति बहुत वफादार होते हैं। लेकिन हाल के दिनों में कुत्तों पर हो रही हिंसा के कई वीडियो सामने आ रहे हैं। ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक महिला कुत्ते के पिल्लों को सड़क के किनारे कूड़ेदान में फेंकती हुई नजर आ रही है। बता दें कि इस वीडियो को St Landry Crime Stoppers फेसबुक आईडी से शेयर किया गया है.

 

 

वीडियो में दिख रहा है कि महिला के हाथ में एक कुत्ते का पिल्ला है और दूसरा पिल्ला उसके बगल में चल रहा है। महिला पहले हाथ में पकड़े पिल्ले को डस्टबिन में फेंकती है, फिर जमीन पर चल रहे पिल्ले को भी उठाकर फेंक देती है। यह शर्मनाक हरकत गली में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो जाती है। यह वीडियो अमेरिका के लुइसियाना का बताया जा रहा है और अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

 

लोगों का गुस्सा और नाराजगी

 

वायरल हो रहे इस वीडियो को फेसबुक पर ‘St Landry Crime Stoppers’ नाम के पेज से शेयर किया गया है। इस वीडियो को अब तक 14 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है और लोगों के कई कमेंट्स आ रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, “पागल लोग इतना घिनौना काम कैसे कर सकते हैं। वे बेचारे पिल्ले, आशा है कि उन्हें ढूंढ़ लिया जाएगा और उन पर कड़ी कार्रवाई होगी।” एक और यूजर ने कमेंट किया, “कौन हैं ये लोग?”

इस वीडियो ने सबके दिलों को झकझोर दिया है और लोगों में गुस्सा और नाराजगी है। कुत्तों के साथ ऐसी निर्दयता को देखकर हर कोई हैरान है और उम्मीद कर रहा है कि दोषी महिला पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

 

ये भी पढ़ें:भाभी देवर ने किया ऐसा कारनामा, जिसे देखकर पति को आया गुस्सा, देखें वीडियो में…