Inkhabar
  • होम
  • खबर जरा हटकर
  • डॉली चायवाला के बाद आया पप्पू चायवाला, देखें इनका अनोखा स्टाइल….

डॉली चायवाला के बाद आया पप्पू चायवाला, देखें इनका अनोखा स्टाइल….

नई दिल्ली: आपने कई बार डॉली चायवाला का नाम तो सुना ही होगा और वीडियो भी देखा होगा. लेकिन अब डॉली चायवाला के बाद अब मार्केट में एक नाम गुंजने लगा है. जिसका नाम पप्पू चायवाला है. डॉली चायवाला को आपने एक अनोखा अंदाज देखा है, वहीं अब पप्पू चायवाला का काम भी बिल्कुल अलग […]

New name Dolly Chaiwala comes in the market, video goes viral
inkhbar News
  • Last Updated: May 19, 2024 17:01:55 IST

नई दिल्ली: आपने कई बार डॉली चायवाला का नाम तो सुना ही होगा और वीडियो भी देखा होगा. लेकिन अब डॉली चायवाला के बाद अब मार्केट में एक नाम गुंजने लगा है. जिसका नाम पप्पू चायवाला है. डॉली चायवाला को आपने एक अनोखा अंदाज देखा है, वहीं अब पप्पू चायवाला का काम भी बिल्कुल अलग है. इनका चाय बनाने का अंदाज हट के है. इसी अंदाज के वजह से वो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे है.

 

मार्केट में आया पप्पू चायवाला

 

बता दें कि इनका वीडियो इंस्टाग्राम पर खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो को  foodie_.life नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. वीडियो में आप देख सकते है कि एक अंकल बहुत ही अनोखे ढंग से चाय को बनाते हुए दिख रहे है. पहले अंकल हवा दूध का पैकेट को उछालते है और फिर से कैच कर के फाड़कर दुध निकालते है. इसके बाद वह दूध के अंदर 2-3 पत्तियों को काट कर डालते है. फिर चीनी-चायपत्ती के साथ-साथ अदरक और भी कुछ डालते है. तब जाकर उनकी यह स्पेशल चाय तैयार होती है.

 

 

 

लोगों ने किया कमेंट

 

वहीं वीडियो को देखने के बाद लोग अपनी-अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं. एक ने लिखा है कि अंकल की चाय की दुकान का नाम पप्पू चायवाला है और वह सूरत के न्यू सिटी लाइट रोड के पास अपनी चाय की दुकान लगाते है. वहीं कुछ युजर एक्शन के साथ चाय बनाने को लेकर उनका का नाम एक्शन चाय वाला ही रख दिए है. बता दें कि अभी तक इस वीडियो को 40 मिलियन लोगों ने देखा है 11 लाख लोगों ने इसको लाइक किया हैं.

 

 

ये भी पढ़ें: 5 दुल्हनों की मांग में एक दूल्हे ने भरा सिंदूर, वीडियो हुआ वायरल

ये भी पढ़ें: Air Inida: एयर इंडिया एक्प्रेस के यात्रियों के लिए की गई दूसरे विमान की व्यवस्था