Inkhabar
  • होम
  • खबर जरा हटकर
  • मैच के दौरान लड़के ने की अपने रिश्ते की बात, मिला मजेदार जवाब, फोटो हुई वायरल

मैच के दौरान लड़के ने की अपने रिश्ते की बात, मिला मजेदार जवाब, फोटो हुई वायरल

नई दिल्ली: इस वक्त सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायरल हो रहा है जो क्रिकेट प्रेमियों को काफी पसंद आएगा. फोटो में दो लोगों के बीच बेहद दिलचस्प बातचीत देखने को मिली. भारत के लोगों क्रिकेट काफी पसंद करते हैं. हमारे देश के लोग क्रिकेट को बहुत पसंद करते हैं और विश्व कप को किसी […]

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: June 29, 2024 11:27:13 IST

नई दिल्ली: इस वक्त सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायरल हो रहा है जो क्रिकेट प्रेमियों को काफी पसंद आएगा. फोटो में दो लोगों के बीच बेहद दिलचस्प बातचीत देखने को मिली.

भारत के लोगों क्रिकेट काफी पसंद करते हैं. हमारे देश के लोग क्रिकेट को बहुत पसंद करते हैं और विश्व कप को किसी त्यौहार से कम नहीं मानते हैं। फिलहाल टी20 वर्ल्ड कप चल रहा है जिसका फाइनल कल 29 जून 2024 को होगा. लेकिन इस बीच सोशल मीडिया पर एक फोटो वायरल हो रही है. इस फोटो में एक लड़के ने अपने रिश्ते को लेकर चिढ़ाया लेकिन लड़की के पिता ने जो जवाब दिया उससे फोटो वायरल हो गई. आइए आपको सबकुछ विस्तार से बताते हैं.

स्क्रीनशॉट में क्या दिखा?

कल यानी 27 जून 2024 को भारत और इंग्लैंड के बीच सेमीफाइनल मैच खेला गया, जिसमें भारत मैच जीतकर फाइनल में पहुंच गया। माना जा रहा है कि यह फोटो उसी मैच के दौरान हुई बातचीत का है. दरअसल, एक लड़का प्रियंका नाम की लड़की के पिता से अपने रिश्ते की बात करने लगा.मैसेज करते हुए उन्होंने लिखा, ‘हैलो, मेरा नाम राहुल है, मैं बेंगलुरु में सॉफ्टवेयर इंजीनियर हूं। मैंने आपकी बेटी की प्रोफ़ाइल Shaadi.com पर देखी। अभी मेरी सीटीसी 70एलपीए है और मुझे लगता है कि हम एक-दूसरे के लिए सही रहेंगे। इस मैसेज को देखने के बाद प्रियंका के पिता ने धन्यवाद लिखकर जवाब दिया। उन्होंने लिखा, ‘मैच के बाद बात करूंगा।’ अब लड़के ने ये फोटो शेयर की जो वायरल हो रही है.

यूज़र्स के रिएक्शन

इस पोस्ट को माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म X (पहले ट्विटर) पर @mufaddal_vohra नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, ‘मैच के दौरान कोई रिलेशनशिप के बारे में बात कर रहा था और ये हो गया.’ खबर लिखे जाने तक पोस्ट को 2 लाख 60 हजार लोग देख चुके हैं। पोस्ट देखने के बाद एक यूजर ने लिखा- शादी के लिए तेल लेने गए थे, पहले मैच देख लो, बाद में जो होगा देखा जाएगा. एक अन्य यूजर ने लिखा- ये स्क्रिप्टेड है. तीसरे यूजर ने लिखा- रिश्ता तो बाद में हो जाएगा, मैच देखना जरूरी है. एक यूजर ने लिखा- मैच जरूरी है भाई.

Also read…महिला ने बैंक में पैसे जमा करने के लिए फॉर्म तो भरा, लेकिन लिख दी ऐसी बात कि हंसने पर हो जाएंगे मजबूर