Inkhabar
  • होम
  • खबर जरा हटकर
  • बुजुर्ग चाचा की यमराज से दोस्ती पक्की, कर दिखाया कुछ ऐसा, देखकर उड़ जाएंगे होश

बुजुर्ग चाचा की यमराज से दोस्ती पक्की, कर दिखाया कुछ ऐसा, देखकर उड़ जाएंगे होश

नई दिल्ली: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर आए दिन कोई न कोई वीडियो वायरल होता रहता है, जो कभी हंसता है तो कभी लोगों को हैरानी में डाल देता है। ऐसा ही एक हैरतअंगेज वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक बुजुर्ग व्यक्ति चलती ट्रेन के दरवाजे पर खतरनाक […]

Viral Video Old Man Train Stunt
inkhbar News
  • Last Updated: November 6, 2024 23:26:46 IST

नई दिल्ली: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर आए दिन कोई न कोई वीडियो वायरल होता रहता है, जो कभी हंसता है तो कभी लोगों को हैरानी में डाल देता है। ऐसा ही एक हैरतअंगेज वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक बुजुर्ग व्यक्ति चलती ट्रेन के दरवाजे पर खतरनाक स्टंट करते नजर आ रहा है।

वायरल वीडियो कर देगा हैरान

वायरल वीडियो में दिख रहा यह बुजुर्ग व्यक्ति चलती ट्रेन के दरवाजे पर खड़े होकर एक से बढ़कर एक जोखिम भरे स्टंट कर रहा है। कभी वह ट्रेन की सीढ़ी पर खड़ा होकर पीछे की ओर झूल जाता है, तो कभी सीढ़ी पर नीचे तक जाकर वापस दरवाजे पर आ जाता है। वह दरवाजे पर चढ़कर खड़ा हो जाता है, मानो उसकी कोई परवाह ही न हो। ऐसे स्टंट्स न केवल जानलेवा होते हैं, बल्कि दूसरों को भी खतरे में डाल सकते हैं।

यूजर्स कर रहें टिप्पणियां

यह वीडियो एक्स प्लेटफॉर्म पर @unknownca_ नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है, जहां कैप्शन में लिखा गया है, “चाचा की यमराज से पक्की दोस्ती लगती है।” इस मजाकिया कैप्शन के बावजूद वीडियो को देखने वालों की प्रतिक्रियाएं चौंकाने वाली हैं। खबर लिखे जाने तक इस वीडियो को 4 हजार से अधिक बार देखा जा चुका है और यूजर्स ने इस पर मजेदार टिप्पणियां भी की हैं।

यूजर : अरे अंकल आराम से

एक यूजर ने कमेंट में लिखा, अरे अंकल आराम से। तो वहीं दूसरे यूजर ने चुटकी लेते हुए लिखा, यमराज जी अपने साथ पार्टी करने ले जाएंगे फिर रोते फिरेंगे। किसी ने इसे खतरों के खिलाड़ी कहा, तो किसी ने इसे असली हीरो का नाम दे दिया। हालांकि यह वीडियो लोगों का ध्यान आकर्षित कर रहा है, लेकिन इस तरह के स्टंट्स खतरनाक हैं और ऐसा करना खुद की जिंदगी से खिलवाड़ करने जैसा है। रेलवे प्रशासन और सोशल मीडिया यूजर्स ने इस तरह के स्टंट्स से दूर रहने की अपील की है, ताकि जान-माल का नुकसान न हो।

ये भी पढ़ें: क्रिकेट बैट से पोते ने की दादी की पिटाई, कराहने तक करता रहा वार, वीडियो वायरल