Inkhabar
  • होम
  • खबर जरा हटकर
  • बिहार में सब संभव है! ट्रेन बनी पशु आहार गाड़ी, शख्स के करतूत को देख सब हैरान रह गए

बिहार में सब संभव है! ट्रेन बनी पशु आहार गाड़ी, शख्स के करतूत को देख सब हैरान रह गए

पटना: देश में अधिकतर लोग ट्रेवल करने के लिए ट्रेन का इस्तेमाल करते हैं, जहां ट्रेन से यात्रा करना काफी आसान होता है, वहीं इंडियन रेलवे लोगों की सुविधा का विशेष ध्यान रखने की कोशिश करती है

Indian railway viral video
inkhbar News
  • Last Updated: September 3, 2024 19:58:43 IST

पटना: देश में अधिकतर लोग ट्रेवल करने के लिए ट्रेन का इस्तेमाल करते हैं, जहां ट्रेन से यात्रा करना काफी आसान होता है, वहीं इंडियन रेलवे लोगों की सुविधा का विशेष ध्यान रखने की कोशिश करती है, इसमें कुछ लोग रेलवे की संपत्ति को नुकसान पहुंचाने से भी बाज नहीं आते, यही वजह है कि ट्रेन के बाथरूम में दिए गए मग को भी जंजीर से बांधने पड़ते हैं. इंडियन रेलवे के कई ऐसे वीडियो वायरल होते रहते हैं.

पशु का आहार लेकर चढ़े लोग

इस वायरल वीडियो में दो लोगों को घास के बंडल को ट्रेन में ले जाते देखा गया है. ट्रेन को खड़ी देख ये लोग दौड़ते हुए स्टेशन पर आए और इसमें से एक शख्स अपने सिर से घास की गठरी को ट्रेन के अंदर रखा. उसके बाद दूसरे शख्स ने ठीक उसी तरह से घास का बंडल ट्रेन के अंदर लोड कर दिया और दोनों ट्रेन के अंदर चला गया.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Aniket kumar (@iraviroypaswan)

मजबूर हैं किसान

वहीं वीडियो के कमेंट सेक्शन में दो तरह के लोग देखने को मिले है. इनमें एक जो इसके खिलाफ है. उन्होंने लिखा कि इन लोगों के कारण बाकी के यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ता है. ये लोग कई बार घास के बंडल के साथ-साथ जानवर को लेकर भी ट्रेन में चढ़ जाते हैं. वहीं दूसरे गुट का कहना है कि ये किसान मजबूर हैं. इसको लेकर एक शख्स ने जानकारी दी कि बरसात के मौसम में किसान ऐसा करते हैं क्योंकि कोसी नदी का पानी बढ़ जाने के कारण चारा लेने के लिए 30 किलोमीटर दूर जाते हैं. सड़क न होने कारण इन्हें ट्रेन के माध्यम से मवेशियों का चारा लाना पड़ता है. इनका ये शौक नहीं, बल्कि मज़बूरी हैं.

गणेश उत्सव की तैयारियों से पहले जानें दिन और पूजा की विधि