Inkhabar
  • होम
  • खबर जरा हटकर
  • होटल जैसी है क्यूबा द्वीप की जेल! एक कैदी पर खर्च होते हैं करोड़ों

होटल जैसी है क्यूबा द्वीप की जेल! एक कैदी पर खर्च होते हैं करोड़ों

नई दिल्ली : भारतीय कैदियों को जब आलिशन जेल के बारे में पता चलेगा तो उनके होश जाएंगे की इतनी शानदरा जेल में हम क्यों नहीं है. आइए अब हम आपको बताते है क्यूबा द्वीप पर बसे ग्वांतनामो जेल कितना खतरनाक और कितना आलिशान है,इस जेल का नाम ग्वांतानमों इसलिए पड़ा क्योंकि यह ग्वांतानमो खाड़ी […]

most expensive jail
inkhbar News
  • Last Updated: January 11, 2023 20:52:42 IST

नई दिल्ली : भारतीय कैदियों को जब आलिशन जेल के बारे में पता चलेगा तो उनके होश जाएंगे की इतनी शानदरा जेल में हम क्यों नहीं है. आइए अब हम आपको बताते है क्यूबा द्वीप पर बसे ग्वांतनामो जेल कितना खतरनाक और कितना आलिशान है,इस जेल का नाम ग्वांतानमों इसलिए पड़ा क्योंकि यह ग्वांतानमो खाड़ी के तट पर स्थित है. जेल में फिलहाल 36 कैदी बंद है और इन सबकी सुरक्षा में 45 सैनिक तैनात है.एक कैदी के ऊपर सालाना करीब 93 करोड़ रूपये खर्च किया जाता है.

9/11 का मास्टरमाइंड इसी जेल में हैं बंद

मीडिया के हवाले से खबर है कि अमेरिका के इतिहास में अभी तक का सबसे खतरनाक हमला जो न्यूयॉर्क में वर्ल्ड ट्रेड सेंटर पर हुआ था उसका मास्टर मांइड खालिद शेख मोहम्मद इसी जेल में बंद है. जेल में कोइ नियम-कायदा नहीं है किसी भी विदेशी शख्स पर आरोप लगाकर उसको कितने भी समय तक के लिए अमेरिका हिरासत में रख सकता है.

क्यों कहा जाता है आलिशान जेल

इस जेल में कैदियों के लिए बहुत सारी सुविधाएं है,कैदियों के लिए तीन अस्पताल बनाए गए है,इसी के साथ-साथ वकीलों से बात करने के लिए अलग कंपाउंड बनाया गया है. कैदियों के लिए जेल में चर्च,जिम और सिनेमा हॉल की व्यवस्था की गई है. शायद ही किसी जेल में ऐसी सुविधा कैदियों को मिलती है जो इस जेल में मिलती है.बता दें, दुनिया भर में इसी तरह की कई जेल मौजूद हैं जिसमें कैदियों पर बहुत खर्चा किया जाता है. बहरहाल भारत की जेलें इससे काफी अलग हैं. जहां कैदियों को कड़ी निगरानी और व्यवस्था के साथ रखा जाता है.

दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!

India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार