Inkhabar
  • होम
  • खबर जरा हटकर
  • पहले Dating App के जरिये हुआ प्यार, फिर दो लड़कियों ने आपस में रचा ली शादी!

पहले Dating App के जरिये हुआ प्यार, फिर दो लड़कियों ने आपस में रचा ली शादी!

नई दिल्ली: पायल और यशविका ने एक दूसरे को डेट करने के बाद प्यार का इजहार किया और फिर एक दिन शादी कर ली. अब दुनिया भी दोनों के इश्क़ से वाकिफ हो गई है. इश्क़ की यह अनोखी दास्तान इन दिनों इंटरनेट पर खूब वायरल हो रही है. साथ ही, दोनों की शादी की […]

पहले Dating App के जरिये हुआ प्यार, फिर दो लड़कियों ने आपस में रचा ली शादी!
inkhbar News
  • Last Updated: November 12, 2022 17:23:14 IST

नई दिल्ली: पायल और यशविका ने एक दूसरे को डेट करने के बाद प्यार का इजहार किया और फिर एक दिन शादी कर ली. अब दुनिया भी दोनों के इश्क़ से वाकिफ हो गई है. इश्क़ की यह अनोखी दास्तान इन दिनों इंटरनेट पर खूब वायरल हो रही है. साथ ही, दोनों की शादी की तस्वीरें भी निकलकर सामने आई है. इन तस्वीरों को देखकर हर कोई हैरान है. आइये आपको पायल और यशविका की कहानी से रूबरू करवाते हैं.

सोशल मीडिया के जरिए मुलाकात

इन दोनों लड़कियों के नाम पायल और यशविका हैं. इनकी कहानी इतनी आसान भी नहीं थी. दोनों की मुलाकात सोशल मीडिया पर हुई थी. फिर साल 2018 में इन दोनों की आपस में पहली मुलाकात हुई थी. पायल लुधियाना में काम करती थी जबकि यशविका नैनीताल में जॉब किया करती थी. हर महीने दोंनो मुलाकात के लिए एक-दूसरे के शहर जाते थे. फिर कोरोना लॉकडाउन के दरमियान दोनों ने साथ रहने का फैसला किया।

 

परिवार वाले भी राजी

Inkhabar

इन्हीं सब के बीच दोनों ने अपने परिवारों को भी इस वाकये के बारेमे बता दिया। आपको जानकर हैरानी होगी कि दोनों के परिवार वाले भी इस रिश्ते के लिए मान गए. जिसके बाद तय हुआ कि दोनों की रस्मों से शादी की जाएगी। बीते माह अक्टूबर में दोनों ने मुंबई में शादी कर ली. यशविका ने कहा कि इस शादी में दोनों के कुछ करीबी दोस्त शामिल हुए थे. इस शादी में पायल ने शेरवानी पहनी थी और यशविका ने शादी का जोड़ा पहना था. शादी की रस्में हिन्दू रीती-रिवाज़ से अदा की गई थी.

 

इंटरनेट पर वायरल

 

अपनी शादी के बाद दोनों ने अपना एक YouTube चैनल खोला। इस चैनल पर दोनों अपनी जिंदगी और प्यार के लम्हें शेयर करने लगे. इतना ही नहीं हाल ही में दोनों ने अपने चैनल पर करवा चौथ का एक वीडियो भी शेयर किया था. इस समय दोनों की तस्वीरें व फोटोज तेजी से वायरल हो रही है.

 

यह भी पढ़ें

 

 

मुल्तानी मिट्टी से धोएं बाल, एक ही बार में हो जाएंगे मुलायम व बेहद ख़ूबसूरत

Relationship: क्या है तलाक-ए-हसन? जानिए इस्लाम में कितने तरीके के होते हैं तलाक

 

 

Tags