Inkhabar
  • होम
  • खबर जरा हटकर
  • Viral Video: नदी में कूदे कपल की जान बचाकर पहले ‘भलाई’, फिर जमकर ‘धुलाई’

Viral Video: नदी में कूदे कपल की जान बचाकर पहले ‘भलाई’, फिर जमकर ‘धुलाई’

Viral Video:लेकिन उन्हें यह नहीं पता होता कि जिंदगी कितनी कीमती है। यूपी के सुल्तानपुर से ऐसा ही एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक प्रेमी जोड़े ने नदी में कूदकर जान देने की कोशिश की, लेकिन वहां मौजूद मछुआरों ने उन्हें बचा लिया। जान बचाने के बाद एक मछुआरे ने युवक की जमकर पिटाई […]

fisherman first save life of couple slapped man who jump into river
inkhbar News
  • Last Updated: June 19, 2024 15:58:57 IST

Viral Video:लेकिन उन्हें यह नहीं पता होता कि जिंदगी कितनी कीमती है। यूपी के सुल्तानपुर से ऐसा ही एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक प्रेमी जोड़े ने नदी में कूदकर जान देने की कोशिश की, लेकिन वहां मौजूद मछुआरों ने उन्हें बचा लिया। जान बचाने के बाद एक मछुआरे ने युवक की जमकर पिटाई भी कर दी।

बचाई जान, फिर दी नसीहत

इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे मछुआरों ने एक युवक-युवती को गोमती नदी में कूदकर आत्महत्या करने से बचाया और फिर युवक की पिटाई कर दी। मछुआरे ने युवक को पानी से घसीटकर बाहर निकाला और गुस्से में उसे थप्पड़ मारने लगा।

गुस्से में मछुआरे ने जड़े थप्पड़

वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि मछुआरा युवक को घसीटते हुए पानी से बाहर लाता है और उसे तीन-चार थप्पड़ मारता है। वहीं दूसरी तरफ, युवती को भी सही-सलामत पानी से बाहर निकाल लिया गया। वीडियो में युवती को किनारे बैठे देखा जा सकता है। दोनों की हालत खराब थी, लेकिन उनकी जान बच गई थी।

देखे वीडियो

जान बचाने के बाद पिटाई का मकसद

जानकारी के मुताबिक, दो दिन पहले युवक और युवती ने गोमती नदी में एक साथ छलांग लगाई थी। मछुआरों ने दोनों को बचा लिया और युवक को जमकर पीटा। मछुआरे ने युवक को यह अहसास दिलाया कि जीवन कितना कीमती है। घटना नगर कोतवाली के गोलाघाट स्थित गोमती नदी की है। राहत की बात यह है कि दोनों की जान समय रहते बचा ली गई और दोनों को यह समझ आ गया कि ये सांसें कितनी कीमती हैं।

 

ये भी पढ़ें: बिहार के इंजीनियरिंग कॉलेज मेस में मरा हुआ सांप मिलने से मचा हड़कंप