Inkhabar
  • होम
  • खबर जरा हटकर
  • स्टारबक्स में Coffee पीने गई थी विदेशी महिला, अश्लील कपड़े देख Cafe से निकाला बाहर

स्टारबक्स में Coffee पीने गई थी विदेशी महिला, अश्लील कपड़े देख Cafe से निकाला बाहर

Viral: आज के समय में हर इंसान को अपनी मर्ज़ी से रहने और जीने का हक़ है. ऐसे में क्या पहनना है और क्या नहीं पहनना है, यह तय करना किसी इंसान की निजी राय होती है, लेकिन कभी-कभी कुछ पब्लिक प्लेसेज़, जैसे रेस्टोरेंट या दुकानों वगैरह में आपके कपड़े आपके लिए मुसीबत का कारण […]

स्टारबक्स में Coffee पीने गई थी विदेशी महिला, अश्लील कपड़े देख Cafe से निकाला बाहर
inkhbar News
  • Last Updated: December 29, 2022 17:12:16 IST

Viral: आज के समय में हर इंसान को अपनी मर्ज़ी से रहने और जीने का हक़ है. ऐसे में क्या पहनना है और क्या नहीं पहनना है, यह तय करना किसी इंसान की निजी राय होती है, लेकिन कभी-कभी कुछ पब्लिक प्लेसेज़, जैसे रेस्टोरेंट या दुकानों वगैरह में आपके कपड़े आपके लिए मुसीबत का कारण बन जाते हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि पब्लिक प्लेसेज़ और कुछ माल्स व रेस्तरां आदि में पोशाक को लेकर अपने तरीके होते हैं, जिससे वे आपको रेस्तरां में आने की अनुमति देते हैं। लेकिन अगर आपके कपड़े उस जगह के मुताबिक ठीक न हो तो आपको अंदर घुसने की भी इजाजत नहीं मिलती है. हाल ही में एक विदेशी महिला के साथ भी ऐसा ही हुआ, जिसे उसके कपड़ों की वजह से रेस्टोरेंट में नहीं जाने दिया गया. इसके बाद उस विदेशी महिला को रेस्टोरेंट से बाहर निकाल दिया गया.

 

महिला ने शेयर किया अपना वाकया

 

न्यूयॉर्क की एक रिपोर्ट के मुताबिक, Ezzy नाम की विदेशी महिला ने हाल ही में सोशल मीडिया पर अपनी आपबीती सुनाई, जिसने सभी को चौंका दिया. दरअसल, ईज़ी का कहना है कि वह हाल ही में स्टारबक्स कॉफ़ी शॉप में कॉफी के लिए गई थी लेकिन उसे धक्के मारकर वहाँ से बाहर निकाल दिया गया. इसकी वजह थे उनके अश्लील किस्म के कपड़े!

Inkhabar

धक्के मारकर निकाला बाहर

इस विदेशी महिला ने कहा कि उसने हल्के पीले रंग का ट्यूब टॉप पहना हुआ था जिस पर दिल छपा हुआ था। जब वह अपने कॉलेज परिसर में स्थित स्टारबक्स पहुंची, तो कर्मी ने उससे कहा कि वह वहां नहीं बैठ सकती क्योंकि उसके कपड़े अश्लील किस्म के थे। उन्होंने कहा कि ईज़ी को फुल शर्ट पहननी चाहिए। उन्हें बताया गया कि यह एक प्बलिक प्लेस है और ऐसे में यहां पूरी शर्ट पहनना ठीक रहेगा। इसके बाद विदेशी महिला ने कहा कि वह कर्मचारी नहीं है कि उसे ड्रेस कोड का पालन करना है, वह एक एडल्ट लड़की है और वह जो चाहे कपड़े पहन सकती है।. वहीं इंटरनेट पर लोग इस विदेशी महिला का समर्थन कर रहे हैं.

 

 

यह भी पढ़ें :

 

Delhi Excise Case: बीजेपी बोली- ‘अरविंद केजरीवाल का अहंकार टूटेगा, AAP के पास सवालों का नहीं है जवाब’

मनीष सिसोदिया का दावा! बीजेपी ने मेरे खिलाफ सभी सीबीआई, ईडी मामलों को बंद करने की रखी पेशकश

 

 

Tags