Inkhabar

एक अंडे से निकली चार पैर वाली मुर्गी, वीडियो देख लोग हैरान

नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर तमाम तरह की वीडियो अक्सर वायरल होते रहते हैं, लेकिन उनमें से कुछ वीडियो ऐसे होते हैं जिस पर यकीन नहीं किया जा सकता. अब तक आपने केवल दो पैर वाले मुर्गा या मुर्गी को देखा होगा, लेकिन दुनिया में एक ऐसा अजीबोगरीब मामला सामने आया है जिस पर आसानी […]

Four Legged Chicken
inkhbar News
  • Last Updated: December 30, 2022 11:54:59 IST

नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर तमाम तरह की वीडियो अक्सर वायरल होते रहते हैं, लेकिन उनमें से कुछ वीडियो ऐसे होते हैं जिस पर यकीन नहीं किया जा सकता. अब तक आपने केवल दो पैर वाले मुर्गा या मुर्गी को देखा होगा, लेकिन दुनिया में एक ऐसा अजीबोगरीब मामला सामने आया है जिस पर आसानी से भरोसा कर पाना मुमकिन नहीं है।

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर तमाम तरह की वीडियो वायरल होते रहते हैं लेकिन उनमें से कुछ वीडियो ऐसे होते हैं जिस पर यकीन नहीं किया जा सकता. अब तक आपने केवल दो पैर वाले मुर्गा या मुर्गी को देखा होगा, लेकिन दुनिया में एक ऐसा अजीबोगरीब मामला सामने आया है जिस पर आसानी से भरोसा कर पाना मुमकिन नहीं है। हाल ही में एक वीडियो सोशल मीडिया पर लोगों के दिमाग को हिला कर रख दिया है. एक शख्स ने अपने फोन से चौंकाने वाला वीडियो रिकॉर्ड किया, उसने दिखाया कि हाल ही में पैदा हुए मुर्गी के चार पैर हैं. एक वीडियो में उसने चार पैरों को भी दिखलाया।

क्या आपने कभी देखा है चार पैर वाले मुर्गा या मुर्गी

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल होने वाले एक वीडियो में साफ देखा जा सकता हैं कि एक शख्स ने अपने फोन से एक वीडियो में रिकॉर्ड कर मुर्गी के चार पैर को दिखाया है. वीडियो में शख्स कहते है कि मेरे यहां एक मुर्गी का बच्चा पैदा हुआ है और चार टांगों वाला बच्चा बिल्कुल सही सलामत है. उस शख्स ने मुर्गी से पैदा हुए बच्चा को पूरी तरह से दिखलाया है. उस शख्स का कहना है कि जब ये चार टांगों वाला बच्चा बड़ा होगा तो वह फिर से वीडियो बनाकर दिखलाएगा. इंटरनेट पर जैसे ही वीडियो अपलोड किया वैसे ही वायरल हो गया।

वीडियो देखने के बाद लोगों का रिएक्शन

वीडियो देखने के बाद भी लोगों को भरोसा नहीं हो रहा. इस वीडियो को @saquib12pathans इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया गया है. वीडियो के कैप्शन में लिखा है कि मुर्गी के बच्चे के चार पैर. इस अजीबोगरीब वीडियो पर कई लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. इस वीडियो पर सैकड़ों लाइक और कमैंट्स मिले है. एक यूजर ने कमैंट्स में लिखा है कि यह तो गजब हो गया. मुर्गा या मुर्गी के चार पैर कैसे हो सकते हैं. यकीन नहीं हो रहा।

दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!

India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार