Inkhabar
  • होम
  • खबर जरा हटकर
  • 6 करोड़ सैलरी के साथ रहने के लिए मुफ्त में घर, लेकिन फिर भी नहीं कर रहा कोई आवेदन

6 करोड़ सैलरी के साथ रहने के लिए मुफ्त में घर, लेकिन फिर भी नहीं कर रहा कोई आवेदन

नई दिल्ली: तेजी से बढ़ रही आबादी की वजह से नौकरियों की इस कदर कमी हो गई है कि एक पद के लिए भी हजारों लोग उसपर आवेदन करने के लिए टूट पड़ते हैं। आपको कितनी खबरें सुनी होंगी जहां एक पद के लिए हजारों की भीड़ पहुंच जाती है। लेकिन क्या होगा जब कोई […]

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: May 16, 2024 12:37:15 IST

नई दिल्ली: तेजी से बढ़ रही आबादी की वजह से नौकरियों की इस कदर कमी हो गई है कि एक पद के लिए भी हजारों लोग उसपर आवेदन करने के लिए टूट पड़ते हैं। आपको कितनी खबरें सुनी होंगी जहां एक पद के लिए हजारों की भीड़ पहुंच जाती है। लेकिन क्या होगा जब कोई 6 करोड़ की सैलरी और रहने के लिए मुफ्त में घर मिलने के बाद भी जॉब के लिए आवेदन न करे। पिछले साल ऑस्ट्रेलिया में ऐसे ही एक जॉब ने खूब चर्चा थीं। हालांकि, अब उसे उम्मीदवार मिल गया है।

6 करोड़ की सैलरी के बाद भी नहीं कर रहा कोई आवेदन

एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पश्चिमी ऑस्ट्रेलिया में कैराडिंग नाम का एक कस्बा है, जहां की ज्यादातर आबादी किसानी पर ही निर्भर रहती है। इस कस्बे में कोई डॉक्टर नहीं है क्योंकि यह कस्बा शहरों से काफी दूर दराज क्षेत्र में मौजूद है, इसलिए यहां कोई भी डॉक्टर आना नहीं चाहता। यहां एक जनरल प्रैक्टिशनर था, जिसका पिछले साल मार्च में कॉन्ट्रैक्ट पूरा हो गया था। इसके जाने के बाद से कस्बे को कोई दूसरा डॉक्टर नहीं मिल रहा था।

ऐसी स्थिति में स्थानीय प्रशासन ने डॉक्टरों को कस्बे तक लाने के लिए एक मिलियन ऑस्ट्रेलियाई डॉलर यानि लगभग 6 करोड़ रुपये का पैकेज और मुफ्त में रहने के लिए चार कमरों का घर ऑफर किया। लेकिन इतने अच्छे ऑफर के बावजूद भी किसी कैंडिडेट ने इस पोस्ट के लिए अप्लाई नहीं किया। इसका मुख्य कारण था, कस्बे का राजधानी से 160 किमी दूर होना।

इतने लंबे अरसे तक किसी ने अप्लाई नहीं किया और आखिरकार जनवरी 2024 में तकरीबन 600 की आबादी वाले इस कस्बे की एक डॉक्टर की तालाश पूरी हुई। स्थानीय पार्षद ने बताया कि लुभावने ऑफर के चलते कुछ लोगों ने आवेदन किया था, जिसमें से एक को जांच परखने के बाद सेलेक्ट कर लिया गया।

यह भी पढ़े-

Watch: नीचे उतरने की कोशिश में विमान से गिरा शख्स, हैरान कर देगा वायरल वीडियो