नई दिल्ली: कई बार हमें बड़े बुजुर्गों से सुनने को मिलता है कि इंसान दोस्ती के चक्कर में बिगड़ जाता है. इसलिए हमारे बड़े बुजर्ग कहते है कि, अच्छे सोहबत में उठो बैठो. अब आप सोच रहे होगें कि, आखिर मैं इस बात का चर्चा क्यों कर रहा हूं. तो बता दें कि इसी तरह का मामला सामने आया है.
जहां 50 साल का दोस्त अचानक व्हाट्सएप पर अश्लील मैसेज और फोटो भेजने लगा. यह मैसेज देखते ही, वह डर जाती है. हालांकि लड़की ने अपना नाम और पहचान छुपाकर, मम्सनेट नाम के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपना अनुभव साझा किया है.
द मिरर के मुताबिक, महिला ने बताया कि, वह उस वक्त हैरान रह गई, जब उसके पुराने दोस्त ने आधी रात में न्यूड पिक भेजी. वहीं महिला ने बताया कि इस शख्स के साथ महिला की कई सालों से दोस्ती है, लेकिन उसकी इस हरकत ने महिला को परेशान कर दिया है.
महिला का कहना है कि, उसने आधी रात में लिंग का फोटो भेजकर लिखा कि, तुम बहुत गलत हो… लेकिन बहुत सही हो! EAWWW
महिला ने आगे बताया कि, मुझे पता है कि, वो नशे का आदी है, लेकिन उसकी इस तरह की हरकतों बर्दशात करने के काबिल नहीं है, बस मैंने इस दोस्ती को खत्म कर दिया है. उस इंसान के साथ अब मैं कभी भी सुरक्षित नहीं रह पाऊंगी. मैं बहुत अपमानित महसुस कर रही हूं. महिला के पोस्ट पर तमाम लोगों को सलाह दी है.
कुछ का कहना है कि, शख्स को माफ कर देना चहिए, क्योंकि शायद वह नशे में था और उससे गलती हो गई. वहीं एक ने लिखा है कि, उससे गलती हुई होती तो, उसने फोटो को डिलीट करके मांफी क्यों नहीं मांगी, लेकिन न तो, उसने माफी मांगी और ना ही डिलीट किया, तो इसका मतलब उसने जानबूझकर किया.