Inkhabar
  • होम
  • खबर जरा हटकर
  • ये फोटोग्राफर ऐसे- ऐसे एंगल से फोटो खींचता है कि आपका दिमाग चकरा जाएगा

ये फोटोग्राफर ऐसे- ऐसे एंगल से फोटो खींचता है कि आपका दिमाग चकरा जाएगा

वायरल हो रहे प्री वेडिंग फोटोशूट के एक वीडियो में किसी किले की दीवार के नजदीक सजधज कर खड़े जोड़े पर तो शायद ही किसी का ध्यान गया हो क्योंकि उनकी तस्वीरें खींच रहे फोटोग्राफर की हरकतों पर से लोगों की नजर ही नहीं हट रही थी.

फोटोग्राफर
inkhbar News
  • Last Updated: February 23, 2018 23:49:12 IST

नई दिल्ली. आजकल शादियों से पहले लोगों को प्री वेडिंग फोटोशूट कराने का शौक होता है. ये इस कदर ट्रेंड में है कि इन दिनों कमाई के मामले में फोटोग्राफरों की चांदी रहती है. लोग अपनी इन फोटोज को काफी अलग अलग अंदाज में क्लिक करवाते हैं. लेकिन इन दिनों एक ऐसी वीडियो वायरल हो रही है जिसमें फोटोग्राफर का अंदाज देखकर आप हंस पड़ेंगे. दरअसल फोटोग्राफर एक प्री वेडिंग फोटोशूट करते हुए अपने शरीर को जिस तरह आगे पीछे और उलटा सीधा कर रहा है उससे इतना तो साफ है कि वह खुद को बेहतर फोटोग्राफर के रूप में दिखाना चाहता है लेकिन जिस तरह वो फोटो ले रहा है उसके बाद तस्वीरें कैसी आई होंगी ये कह पाना थोड़ा मुश्किल है. इस वीडियो को देखने वाले इस पर मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं.

वीडियो में किसी किले की दीवार के नजदीक सजधज कर खड़े जोड़े पर तो शायद ही किसी का ध्यान गया हो क्योंकि फोटोग्राफर की हरकतों पर से लोगों की नजर ही नहीं हर रही. बता दें कि यूट्यूब पर इस वीडियो को अब तक सात लाख से अधिक बार देखा जा चुका है और वीडियो के कैप्शन में लिखा है कि ये शायद दुनिया का सबसे फनी फोटोग्राफर है.

https://youtu.be/RKFZH4fDCLo

वीडियो में फोटोग्राफर को देखकर लग रहा है कि फोटोशूट कपल का नहीं बल्कि उसका हो रहा है. गौरतलब है कि इस तरह के कई वीडियो सामने आते रहते हैं जिसमें लोगों ने अंजान होते हुए ऐसी हरकतें की हैं कि सोशल मीडिया पर उनकी खूब चर्चा होती है.  

Video: शादी में इस शख्स ने किया ऐसा मुर्गा डांस कि सचमुच का मुर्गा भी शर्मा जाए

संतोष की बेवफाई के बाद सुमन आंटी के वीडियो से यूट्यूब पर धूम मचा रही मिर्ची पूजा

टीचर ने टॉयलेट जाने से रोका तो स्टूडेंट ने खुद को लगा ली आग, हुई मौत

Tags