Inkhabar
  • होम
  • खबर जरा हटकर
  • घोड़ी नहीं मिली तो ट्रैक्टर पर ‘बारात’ लेकर आ गए दूल्हे राजा, इन Funny Photos को देख टेंशन छूमंतर हो जाएगी

घोड़ी नहीं मिली तो ट्रैक्टर पर ‘बारात’ लेकर आ गए दूल्हे राजा, इन Funny Photos को देख टेंशन छूमंतर हो जाएगी

सोशल मीडिया पर आये दिन कोई ना कोई फनी फोटो जरुर वायरल होती है.उन्हीं में से कुछ खास तस्वीरें हम आपके सामने शेयर कर रहे है. जिसे देख कर आप जाेर- जोर से हंसने पर मजबूर हो जायेंगे.आप भी इन तस्वीरों को देख कर हंसिये और अपने देस्तों से भी शेयर किजिए.जिससे वह भी हंसने पर मजबूर हो जाये.

तस्वीरों
inkhbar News
  • Last Updated: January 30, 2018 16:41:56 IST

नई दिल्ली. आज हम आपको सोशल मीडिया पर वायरल हो रही कुछ ऐसी फनी तस्वीरों से रूबरु करवाने जा रहे हैं,जिसमें आपको अनोखी चीज देखने को मिलेगी.शादियां तो बहुत देखी होगीं और उसमें घुड़चढ़ी भी देखी होगी.लेकिन हम दावे के साथ कह सकते है कि ऐसी अनोखी घुड़चढ़ी आज से पहले कभी नहीं देखी होगी जो बिना घोड़ी के हो. ये तस्वीरें आपकी भागदौड़ भरी जिंदगी के बीच हंसने पर मजबूर कर देगा.

Inkhabar

 अगर आपकी भी शादी होने वाली है तो इस बार घोड़ी की जगह एेसे भी दुल्हन के द्वार पर पहुंच सकते हैं. हां अंजाम की गारंटी हमारी नहीं है.

Inkhabar

इस तस्वीर को देखने के बाद आप यह जरूर सोचेंगे कि क्या जानवर भी इतने समझदार होते हैं. अब बताइए अक्ल बड़ी या भैंस बड़ी….

Inkhabar

हर किसी ने अपनी जिंदगी में कुछ न कुछ गलती तो जरूर की होगी.लेकिन शायद ही किसी ने कभी खुलेआम ऐसे पछतावे का ढोल पीटा होगा. इस ऑटो वाले से कुछ सीखो कैसे खुल्लम खुल्ला पछतावे पर रोया जाता है.

Inkhabar

अगर आप भी शराब के शौकीन हैं तो जरूरत पड़ने पर इस तरकीब को उपयोग में ला सकते हैं. इस तस्वीर को देख कर यह कहना बिल्कुल गलत नहीं होगा कि मदिरापान की तो दीवानगी ही ऐसी होती है.

Inkhabar

क्या बात है, इस तस्वीर को देख आप सोचने पर मजबूर हो जाएंगे कि अब दुकान संभालने के लिए इंसानो की क्या जरूरत। जानवर भी अच्छे से दुकान संभाल सकते हैं.

Inkhabar

इन कुत्तों को देखिए गाड़ी पर बैठने के बाद इनकी ठाठ किसी करोड़पति कम नहीं लग रही है.स्लमडॉग मिलियनेयर..बैठे हैं ठाठ से     

Inkhabar

उबर और ओला की आपने कैब जरूर देखी होंगी, लेकिन दोनों का आनंद एक कैब में कभी नहीं लिया होगा। लेकिन यह कार आपको ओला और उबर दोनों कंपनियों का फायदादिलाएगी. तो देर किस बात की.

Inkhabar

आज तक आपने बूंद बूंद से घड़ा भरता है सुना होगा, लेकिन इस शख्स ने तो एक पाइप से इतनी सारी बोतलें भर दीं। 

Inkhabar

एक तरफ हमारे देश में सफाई अभियान और शौचालय अपनाओ बीमारी दूर भगाओ जैसे अभियान चलाए जा रहे हैं.वहीं लोग इसमें परचून की दुकान चला रहे हैं.

बप्पी लहरी के साथ डिस्को लुक में नजर आए रणवीर सिंह, सोशल मीडिया पर फोटो वायरल

FUNNY PHOTOS: यह 10 तस्वीरें देख ली तो यकीन मानइए आप अपनी हंसी रोक नहीं पाएंगे

Tags