आज कल गाड़ियां तो सभी के पास होती हैं और सब अपनी गाड़ियों को कहीं ना कहीं पार्क भी जरूर करते हैं. बढ़ती आबादी और गाड़ियों के कारण पार्किंग की जगह भी सिकुड़ती जा रही हैं. लेकिन कुछ लोगों ने तो पार्किंग के सारे नियमों को ही पीछे छोड़ दिया. किसी ने रेलिंग पर गाड़ी तो किसी ने जानवरों को ही पार्किंग में खड़ा कर दिया. हम आज आपको एेसी तस्वीरें दिखा रहे हैं, जिन्हें देख आप भी दंग रह जाएंगे.
इस पार्किंग को जरा ध्यान से देखिए,ऐसी पार्किंग में क्या आप गाड़ी पार्कं करना चाहेंगे,इससे तो अच्छा यह है, कि गाड़ी ही पार्क ना की जाये.
गाड़ियों को तो बहुत बार पार्क होते हुए देखा होगा आपने लेकिन क्या इससे पहले किसी जानवर को पार्किंग में पार्क होते हुए देखा है, नहीं ना तो देखिए इन महाशय को कितने समझदार है.
आपने कभी ऐसी अनोखी जगह पर गाड़ी पार्क की हैं,नहीं तो एक बार जरूर करके देखिए,क्योंकि अपनी गाड़ी को ऐसी अनोखी पार्किंग में पार्क कर इन मोहतरमा की खुशी तो देखने लायक हैं.
इस बच्चे को देख कर ऐसा लग रहा है, जैसे बच्चा सोच रहा हो कि इन बड़ो के बीच अपना छोटू भी खड़ा है,इस पर ध्यान रखना बहुत जरुरी है.
अगर आप भी चाहे तो ऐसी जगह अपनी गाड़ी को पार्कं कर उसे गर्मी से बचा सकते है.इससे गाड़ी ठंडी भी रहेगी और नहा भी लेगी.
हॉस्पिटल में मरीजों की लंबी कतार देख कर, इन मवेशीयों ने पार्कं होना ही उचित समझा,ये हुई ना समझदारों वाली बात.
ऐसी पार्किंग को देख कर इन महाशय के दिमाग की दाद देनी पड़गी,इसे कहते है पार्क करना लोहा मानना पड़ेगा.
.
इतना समझदार ऊंट अपने पहले कभी नहीं देखा होगा,देखिए कितने आराम से खुद पार्क हो गया.
इस ड्राइवर के आगे तो इंजीनियर भी फेल है.इनके दिमाग की तो दाद देनी पड़ेगी,क्या खूब दिमाग लगाया है इन्होनें.
FUNNY PHOTOS: यह 10 तस्वीरें देख ली तो यकीन मानइए आप अपनी हंसी रोक नहीं पाएंगे
https://www.youtube.com/watch?v=Z7FqHJh6Ty4