नई दिल्ली, Funny Viral Video अगर दिल जवान है तो शरीर उम्र कहाँ देखता है. इन् दिनों सोशल मीडिया पर एक बुज़ुर्ग की जो वीडियो वायरल हो रही है ये कहावत उसपर बिलकुल सटीक बैठती है. वीडियो किसी समारोह की है जहाँ एक बुज़ुर्ग अपनी उम्र की सीमाओं को अपने डांस से तोड़ता नज़र आ रहा है.
वायरल वीडियो में एक शख्स डीजे पर रैप संगीतकार हनी सिंह के गाने पर सब कुछ भूलकर थिरकता नज़र आ रहा है. जहाँ उसके अजीब डांस स्टेप्स को देख कर बच्चे भी उससे दूर भागते नज़र आ रहे है. वीडियो एक शादी का बताया जा रहा है. जहाँ स्टेज डीजे पर कुछ बच्चे बड़ी ही मस्ती में डांस कर रहे है. इसी बीच एक बूढा शख्स बीच में डांस करने जा पहुँचता है. बुज़ुर्ग के इतने खतरनाक डांस से सभी हैरान हो जाते है.
आज की इंटरनेट की दुनिया कुछ भी हटकर पसंद करने वालों से भरी हुई है. जहाँ उम्र का लिहाज़ किये बिना नाचते इस शख्स की वीडियो को लोग बार-बार देखना पसंद भी कर रहे हैं. कई लोग इस वीडियो को देख खूब है भी रहे है. इसके अलावा इस बुज़ुर्ग की ज़िंदादिली की भी खूब तारीफ की जा रही है.
देश और दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए हमे फॉलो करें फेसबुक,ट्विटर