Inkhabar
  • होम
  • खबर जरा हटकर
  • Funny Viral Video : डीजे पर बुजुर्ग के धमाकेदार डांस से डर गए बच्चे, देख हो जाएंगे लोटपोट

Funny Viral Video : डीजे पर बुजुर्ग के धमाकेदार डांस से डर गए बच्चे, देख हो जाएंगे लोटपोट

Funny Viral Video नई दिल्ली, Funny Viral Video अगर दिल जवान है तो शरीर उम्र कहाँ देखता है. इन् दिनों सोशल मीडिया पर एक बुज़ुर्ग की जो वीडियो वायरल हो रही है ये कहावत उसपर बिलकुल सटीक बैठती है. वीडियो किसी समारोह की है जहाँ एक बुज़ुर्ग अपनी उम्र की सीमाओं को अपने डांस से […]

Funny Viral Video
inkhbar News
  • Last Updated: February 4, 2022 21:14:44 IST

Funny Viral Video

नई दिल्ली, Funny Viral Video अगर दिल जवान है तो शरीर उम्र कहाँ देखता है. इन् दिनों सोशल मीडिया पर एक बुज़ुर्ग की जो वीडियो वायरल हो रही है ये कहावत उसपर बिलकुल सटीक बैठती है. वीडियो किसी समारोह की है जहाँ एक बुज़ुर्ग अपनी उम्र की सीमाओं को अपने डांस से तोड़ता नज़र आ रहा है.

हनी सिंह पर थिरका शख्स तो डर गए बच्चे

वायरल वीडियो में एक शख्स डीजे पर रैप संगीतकार हनी सिंह के गाने पर सब कुछ भूलकर थिरकता नज़र आ रहा है. जहाँ उसके अजीब डांस स्टेप्स को देख कर बच्चे भी उससे दूर भागते नज़र आ रहे है. वीडियो एक शादी का बताया जा रहा है. जहाँ स्टेज डीजे पर कुछ बच्चे बड़ी ही मस्ती में डांस कर रहे है. इसी बीच एक बूढा शख्स बीच में डांस करने जा पहुँचता है. बुज़ुर्ग के इतने खतरनाक डांस से सभी हैरान हो जाते है.

खूब वायरल हो रहा है वीडियो

आज की इंटरनेट की दुनिया कुछ भी हटकर पसंद करने वालों से भरी हुई है. जहाँ उम्र का लिहाज़ किये बिना नाचते इस शख्स की वीडियो को लोग बार-बार देखना पसंद भी कर रहे हैं. कई लोग इस वीडियो को देख खूब है भी रहे है. इसके अलावा इस बुज़ुर्ग की ज़िंदादिली की भी खूब तारीफ की जा रही है.

यह भी पढ़ें:

Corona Update: नहीं थम रहा मौतों का आंकड़ा, 24 घंटे में 1008 मौत, 1,72, 433 नए केस

देश और दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए हमे फॉलो करें फेसबुक,ट्विटर