Inkhabar
  • होम
  • खबर जरा हटकर
  • लड़की ने किया किंग कोबरा को किस, वीडियो देखकर खड़े हो जाएंगे आपके रोंगटे

लड़की ने किया किंग कोबरा को किस, वीडियो देखकर खड़े हो जाएंगे आपके रोंगटे

नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर हमें हर रोज  कुछ न कुछ ऐसा देखने को मिलता है, जिसे देखने के बाद या तो फिर हम सोच में पड़ जाते हैं, या तो हमारी आंखें देख कर दंग रह जाती है. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में रह रहा है. इस वीडियो में […]

Girl kissed King Cobra, you will get goosebumps after watching the video
inkhbar News
  • Last Updated: May 18, 2024 16:39:28 IST

नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर हमें हर रोज  कुछ न कुछ ऐसा देखने को मिलता है, जिसे देखने के बाद या तो फिर हम सोच में पड़ जाते हैं, या तो हमारी आंखें देख कर दंग रह जाती है. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में रह रहा है. इस वीडियो में एक लड़की किंग कोबरा को किस करती हुई नजर आ रही है. बता दें कि किंग कोबरा एक जहरीला सांप है, जिसका जहर इतना जहरीला होता है कि इंसान का बचना बहुत मुश्किल हो जाता है.

 

कोबरा हमला नहीं करता

 

वीडियो में आप देख सकते हैं कि इंडोनेशिया की रहने वाली लड़की मैदान में किंग कोबरा के साथ बैठी हुई है. यह लड़की किंग कोबरा के माथे को चूमती हुई दिख रही है. दरअसल एक दो-बार नहीं, बल्कि तीन बार कोबरा को चूमती है. इतना ही नहीं यह लड़की अपने गाल के पास कोबरा को ले जाती है. हालांकि इतना सब होने की बावजूद भी कोबरा लड़की पर हमला नहीं करता है, बल्कि उसे देखता रहता है.

बता दें की इस वीडियो को 3 दिन पहले ही सोशल मीडिया auliakhaurunisa नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. अभी तक इस वीडियो को 4000 से ज्यादा लाइक मिल चुके हैं,  वहीं अभी तक इस वीडियो को 80 हजार से ज्यादा लोग देख चुके है.

 

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Aulia Khairunisa (@auliakhairunisa22)

 

लोग हुए हैरान

 

यहीं नहीं इस वीडियो पर 160 ये ज्यादा लोग कमेंट भी कर चुके हैं. वहीं एक यूजर ने वीडियो को देखने के बाद लिखा है कि मौत का चुम्मा… वहीं दूसरे यूजर ने हैरान वाला इमोजी भेज कर लिखा है कि हे भगवान… बता दें कि फिलहाल लोग इस वीडियो को देखने के बाद हैरान हो रहे हैं. दरअसल हैरान इसलिए हो रहे हैं,  क्योंकि वह सोच रहे हैं कि किंग कोबरा के सामने कोई खड़ा तो हो ही नहीं सकता है,  किस तो करना दूर की बात है.

 

 

 ये भी पढ़ें: Vaishakh Purnima 2024: जीवन में पाना चाहते हैं अद्भुत परिणाम, तो वैशाख पूर्णिमा पर करें चमत्कारी व्रत

 ये भी पढ़ें: पानी ठंडा करने के लिए महिला ने किया देसी जुगाड़, वीडियो हुआ वायरल