Inkhabar
  • होम
  • खबर जरा हटकर
  • प्रेमी के साथ थी प्रेमिका, दोनों कर रहे थें कुछ ऐसा, पिता की पड़ी नज़र, तो शर्म से झुक गई आंखें, वीडियो वायरल….  

प्रेमी के साथ थी प्रेमिका, दोनों कर रहे थें कुछ ऐसा, पिता की पड़ी नज़र, तो शर्म से झुक गई आंखें, वीडियो वायरल….  

नई दिल्ली: प्रेम शब्द एक ऐसा शब्द है, जिसे सुनने के बाद सुकून सा मिलता है. प्रेम किसी से भी हो सकता है, चाहे वो इंसान हो या जानवर. प्रेम में इतनी ताकत है कि बड़ी से बड़ी मुश्किल हल हो जाती है. आज के समय में कुछ लोग प्रेम जैसे पवित्र शब्द को बदनाम […]

girl friend and boy friend pic
inkhbar News
  • Last Updated: July 16, 2024 11:03:47 IST

नई दिल्ली: प्रेम शब्द एक ऐसा शब्द है, जिसे सुनने के बाद सुकून सा मिलता है. प्रेम किसी से भी हो सकता है, चाहे वो इंसान हो या जानवर. प्रेम में इतनी ताकत है कि बड़ी से बड़ी मुश्किल हल हो जाती है. आज के समय में कुछ लोग प्रेम जैसे पवित्र शब्द को बदनाम कर रहे हैं.

जी हां…. इसी तरह का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें प्रेमी-प्रेमिका एक दूसरे को गले लगाए हुए है. दोनों इस कदर खोए हुए हैं कि उन्हें आस-पास की कुछ जानकारी नहीं हैं, लेकिन इसी बीच कुछ  होता है ऐसा, जिसकी कल्पना उन दोनों ने कभी की नहीं होगी.

दरअसल, जब दोनों एक दूसरे की बाहों में थें, तभी लड़की के पिता दोनों को इस हालत में देख लेते हैं. इसके बाद पिता ने बेटी और उसके प्रेमी के साथ जो  किया, सब कैमरे में कैद हो जाता है.

पिता ने देखा बेटी को

वीडियो में आप देख सकते है कि लड़की और उसका प्रेमी दोनों एक दूसरे से गले लगाए हुए हैं. वहीं इसके बाद जो कुछ हुआ वो देखने लायक था. दरअसल, जब ये दोनों इस हालत में थें तभी लड़की के पिता ने अपनी बेटी को देख लिया.

पिता ने तब देखा, जब वे अपनी कार से कहीं जा रहे थें. हालांकि जब पिता ने ये नजारा देखा, तो वो आग बबूला हो गए,  तुरंत गाड़ी से उतरकर अपनी बेटी के पास गए. वो अपनी बेटी के इस हरकत पर खुब गुस्सा हुए और  कार में बैठा लिया.

 

कार में बैठाया

पिता ने बेटी को कार में बिठाने के बाद प्रेमी के पास गए और उसे बुरी तरह से धमकाया. प्रेमी चुपचाप खड़े होकर बातें सुनता रहा. हालांकि, ये वीडियो कहां का है, अभी तक इसकी जानकारी नहीं मिली है, लेकिन हमारा चैनल इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता हैं. इस वीडियो को @Deadlykalesh के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है.

 

ये भी पढ़ें: ATM में लगे कैमरे के सामने लाखों की चोरी, न बजा अलार्म, न आए लोग, वजह जानकर दंग रह जाएंगे…