Inkhabar
  • होम
  • खबर जरा हटकर
  • लड़कियों ने किया अश्लील गाने पर डांस, वीडियो देखकर उड़ जाएगे आपके होश…

लड़कियों ने किया अश्लील गाने पर डांस, वीडियो देखकर उड़ जाएगे आपके होश…

नई दिल्ली: आजकल न जाने लोग फेम पाने के लिए क्या नहीं करते है. यहां तक की अपनी जान को भी दांव पर लगा देते हैं. कई लोग तो ऐसे-ऐसे खतरनाक काम करते हैं, जिसके बारे में आप कभी सोचे भी नहीं होंगे. लेकिन इस बार खतरनाक पर नहीं, बल्कि एक गाने पर वीडियो वायरल […]

Girls danced obscene songs your senses will blown away video viral
inkhbar News
  • Last Updated: May 27, 2024 19:12:21 IST

नई दिल्ली: आजकल न जाने लोग फेम पाने के लिए क्या नहीं करते है. यहां तक की अपनी जान को भी दांव पर लगा देते हैं. कई लोग तो ऐसे-ऐसे खतरनाक काम करते हैं, जिसके बारे में आप कभी सोचे भी नहीं होंगे. लेकिन इस बार खतरनाक पर नहीं, बल्कि एक गाने पर वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें लड़कियां को ठुमके लगाते हुए देखा जा सकता है.

 

लड़कियों ने लगाए ठुमके

 

बता दें कि इंस्टाग्राम पर oneicememe नामक के अकाउंट से शेयर किया गया है. इस वीडियो में आप देखेंगे कि, एक लड़की लाल साड़ी पहनी हुई है, तो वहीं दूसरी लड़की काला साड़ी पहनी हुई है. दोनों लड़कियां लगाई दिही चोलिया के हुक राजाजी के गाने पर ठुमका लगाते हुए देखा जा सकता है. इसी बीच कैमरे का फोक्स ब्लैक साड़ी पहनी हुई लड़की पर हो जाता है. वहीं इस डांस को देखने के बाद लोग तरह-तरह के प्रतिक्रिया दे रहे है.

 

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Memes (@onenicememe)

 

लोगों ने किया कमेंट

 

एक यूजर ने कहा है कि काली वाली खूबसूरत लग रही है, लेकिन लाल साड़ी वाली भी कुछ कम नहीं है. दूसरे ने लिखा है कि डांस जो है वो बेहद क्यूट है. तीसरे ने लिखा है कि आप दोनों बेहतरीन डांसर हो. बता दें कि इस तरह का वीडियो पहले भी वायरल हो चुका है. इससे पहले स्कुल फेस्ट से भी सामने आई थी, जहां पर लड़कियों को डांस करते हुए देखा गया था.

 

 

ये भी पढ़ें: मगरमच्छों के स्विमिंग पूल में कुदा बच्चा, वीडियो को देखकर हिल जाएंगे आप…

ये भी पढ़ें: भाभी ने देवर के साथ लड़ाया इश्क, पति ने आपत्तिजनक हालत में पकड़ा, पढ़कर उड़ जाएंगे आपके होश