Inkhabar
  • होम
  • खबर जरा हटकर
  • मॉल के एस्केलेटर में फंसा बच्ची का पैर, वीडियो देखकर कांप जाएगी आपकी रूह…

मॉल के एस्केलेटर में फंसा बच्ची का पैर, वीडियो देखकर कांप जाएगी आपकी रूह…

नई दिल्ली: आप मॉल तो जाते ही होंगे. वहां आपने चप्पे-चप्पे पर कड़ी सुरक्षा देखेते होगें. अब आप सोच रहे है कि, आखिर मैं ऐसा क्यों बोल रहा हूं. तो बता दें कि इस समय मॉल से एक जुड़ा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें आप देख सकते है कि, एस्केलेटर में […]

Girl's foot stuck in mall escalator your soul will tremble after video viral
inkhbar News
  • Last Updated: June 19, 2024 13:29:58 IST

नई दिल्ली: आप मॉल तो जाते ही होंगे. वहां आपने चप्पे-चप्पे पर कड़ी सुरक्षा देखेते होगें. अब आप सोच रहे है कि, आखिर मैं ऐसा क्यों बोल रहा हूं. तो बता दें कि इस समय मॉल से एक जुड़ा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें आप देख सकते है कि, एस्केलेटर में एक बच्ची का पैर फंस जाता है. जिसके बाद उसके पेरेंट्स काफी परेशान हो जाते है. जानिए कैसे बची बच्ची की जान.

एस्केलेटर में फंसा बच्ची का पैर

एक परिवार वाले बच्ची के साथ मॉल के एस्केलेटर पर चढ़ते हैं. एस्केलेटर बड़े आराम से नीचे की तरफ जाता है. उसी दौरान बच्ची का पैर उसमें फंस जाता है, लेकिन एस्लेटर तेज रफ्तार से नीचे की तरफ जाती रहती है. बच्ची के पैरेंट्स उसका पैर निकालने की कोशिश करते हैं. बच्ची जोर-जोर से चिल्लाने लगती है. वीडियो देखने के बाद आपको समझ में नहीं आएगा की आगे क्या हुआ?

 

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Farhan Safdar (@farhan.safdar.01)

 

गंभीर चोट

इस मंजर देखने के बाद आस-पास के लोग एस्केलेटर को रोकने की कोशिश करते हैं, लेकिन वो नहीं रुकी. बच्ची का पैर एक्सेलरेटर के अंतिम हिस्से में जाकर फंस जाता है. हालांकि थोड़ी देर बाद वहां पर मॉल के वर्कर भी पहुंच गये, फिर लोहे के रॉड से एस्केलटर को रोक दिया. उसके बाद बच्ची के पैर को बाहर निकाला गया, गनीमत रही कि उसकी जान बच गई.

लोगों ने किया कमेंट

वहीं इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो को अभी तक 21 लाख लोगों ने देखा है. जबकि सैकड़ों लोगों ने कमेंट किया है. ज्यादातर लोग पैरेट्स को दोषी मान रहे हैं. बता दें कि इस वीडियो को originalaudio के इंस्टा अकाउंट से शेयर किया गया है.

वहीं एक यूजर ने लिखा है कि, बचाने पहुंचे शख्स के लिए खुशी… लेकिन दुख इस बात से हुआ कि लड़की के पेरेंट्स… वहीं दूसरे ने लिखा है कि, एस्केलेटर पर बच्चों पर नजर रखें.

 

 

ये भी पढ़ें: बच्चे को झुले झुला रही थी महिला, तभी हुआ कुछ ऐसा, बाल-बाल बची जान, देखें वीडियो…