Inkhabar

Girls stole maggie from warden’s room: हॉस्टल में लड़कियों ने चुराई वॉर्डन की मैगी

नई दिल्लीः हॉस्टल की लाइफ के अलग ही किस्से और कहानियां होती हैं। जिन लोगों ने यह लाइफ जी है उन लोगों को पता होगा कितना मजेदार होता है और कितना मुश्किल भरा भी। अक्सर हॉस्टल में चीजें घर की तरह जब चाहो तब नहीं मिलती, तो फिर उनको लेने के लिए बड़ी जद्दोजहद करनी […]

Girls stole maggie from warden's room
inkhbar News
  • Last Updated: January 11, 2024 19:58:08 IST

नई दिल्लीः हॉस्टल की लाइफ के अलग ही किस्से और कहानियां होती हैं। जिन लोगों ने यह लाइफ जी है उन लोगों को पता होगा कितना मजेदार होता है और कितना मुश्किल भरा भी। अक्सर हॉस्टल में चीजें घर की तरह जब चाहो तब नहीं मिलती, तो फिर उनको लेने के लिए बड़ी जद्दोजहद करनी पड़ती है।

हॉस्टल में मैगी सबसे ज्यादा खाई जाती है

बता दें कि हॉस्टल में जो एक सबसे ज्यादा खाई जाने वाली(Girls stole maggie from warden’s room) चीज है वह है मैगी। मैगी आसानी के साथ कम रिसोर्सेस में और बहुत ही कम वक्त में बनाई जाती है। वैसे तो मैगी फास्ट फूड कहलाती है, लेकिन हॉस्टल में रहने वालों के लिए ब्रेकफास्ट, डिनर और लंच का काम करती है।

गार्ड ने किया बहार जाने से मना

जानकारी दे दें कि सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में हॉस्टल्स की कुछ लड़कियों को मैगी खानी है लेकिन उनकी मैगी खत्म हो चुकी होती है फिर लड़कियां सोचती है कि बाहर जाकर मैगी लाई जाए। लेकिन हॉस्टल का गार्ड उन्हें बाहर नहीं जाने देता। लड़कियों के जिद करने पर वह वार्डन को इन्फॉर्म करने के धमकी देता है। तब बेचारी लड़कियां मायूस होकर वापस लौट जाती हैं और वार्डन के रूम से मैगी चुराने का फैसला करती हैं।

वार्डन ने लगाई डांट

जब वार्डन के कमरे से मैगी लाने के लिए लड़कियां(Girls stole maggie from warden’s room) जाती हैं, तो उस समय वार्डन सो रही होती है और लड़कियां मैगी चुपके से चुरा कर ले आती हैं। वार्डन को इस चोरी का पता लग जाता है जब लड़कियां कमरे में मैगी खा रही होती हैं तब इतने में वार्डन आ जाती है और उन पर गुस्सा करने लगती है।

वार्डन के जाने के बाद लड़की आपस में पूछती है कि इन्हें कैसे पता चला, तो एक लड़की जवाब देती है मैंने उनके कान में कहा था कि हम आपकी मैगी चुरा रहे हैं…… लेकिन मैंने ये भी बोला था कि किसी को मत बताना। फिर उस लड़की की बात सुनकर बाकी लड़कियां अपना सर पकड़ लेती हैं।

ALSO READ: