Inkhabar
  • होम
  • खबर जरा हटकर
  • स्कूल के फेयरवेल में साड़ी के फॉल सा गाने पर डांस कर रही थीं लड़कियां, अचानक आए प्रिंसिपल, फिर जो हुआ…

स्कूल के फेयरवेल में साड़ी के फॉल सा गाने पर डांस कर रही थीं लड़कियां, अचानक आए प्रिंसिपल, फिर जो हुआ…

नई दिल्ली: स्कूल में हर छात्र को अपने फेयरवेल फंक्शन का इंतजार होता है, ये एक खास दिन होता है जब आप सज-धज कर स्कूल आते हैं और जमकर धमाल मचाते हैं.

Saari Ke Fall Sa
inkhbar News
  • Last Updated: July 9, 2024 19:01:53 IST

नई दिल्ली: स्कूल में हर छात्र को अपने फेयरवेल फंक्शन का इंतजार होता है, ये एक खास दिन होता है जब आप सज-धज कर स्कूल आते हैं और जमकर धमाल मचाते हैं. स्कूल फेयरवेल पर लड़कियां अक्सर साड़ियां पहनती हैं और फिर जमकर डांस करती है. ऐसे ही एक स्कूल के फेयरवेल फंक्शन में लड़कियों ने डांस के लिए ऐसा गाना चुन लिया, जिसे सुनकर प्रिंसिपल के गुस्से का ठिकाना नहीं रहा और फिर जो हुआ…उसे देख सब अचंभित हो गए.

गजब बेइज्जती

इस वीडियो को इंस्टाग्राम यूजर ने शेयर किया है, जिसमें देखा जा सकता है कि एक स्कूल में फेयरवेल पार्टी चल रहा है, जिसमें 4 लड़कियां साड़ी पहने डांस कर रही होती है और पीछे से “साड़ी के फॉल सा कभी मैच किया रे” गाना चल रहा होता है. डांस शुरू ही हुआ कि गाना सुनकर अचानक स्कूल के प्रिंसिपल वहां पहुंच जाते है और तेज आवाज में कहते है कि, “गाना बंद करो, भागो यहां से”. मास्टर साहब सबके सामने बेचारी लड़कियों की इंसल्ट कर देते हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Vishal Kumar (@vishal_kumar2k5)

हो गई मोय-मोय

इस वीडियो को एक मिलियन से अधिक बार देखा जा चुका है, जबकि 22 हजार से अधिक लोगों ने लाइक भी किया है. इस वीडियो पर खूब कमेंट्स आ रहे हैं. वहीं कई लोग इन प्रिंसिपल को सैल्यूट कर रहा है जिन्होंने स्कूल के फेयरवेल पार्टी में डिसिप्लिन का ध्यान रखा, जबकि कुछ ने कहा कि उन्हें लड़कियों की इतनी बेइज्जती नहीं करनी चाहिए थी. एक यूजर ने लिखा कि इस गाने के लिए बेचारियों ने कितनी मेहनत की होगी. वहीं दूसरे ने लिखा कि प्रिंसिपल साहब ने लड़कियों की मोय-मोय कर दी.