Inkhabar

बिना छिलके का केला दो, फिर हुआ कुछ ऐसा…वीडियो हुई वायरल

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है. इस वीडियो में एक लड़की और दुकानदार के बीच केले के छिलके को लेकर बहस हो जाती है, जिसका अंत बेहद दिलचस्प है. इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.

Give banana without peel, then something like this happened...video went viral
inkhbar News
  • Last Updated: January 25, 2025 21:55:16 IST

नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है. इस वीडियो में एक लड़की और दुकानदार के बीच केले के छिलके को लेकर बहस हो जाती है, जिसका अंत बेहद दिलचस्प है. इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. जिसने भी यह वीडियो देखा वह दुकानदार की ‘प्रेजेंस ऑफ माइंड’ का कायल हो गया.

दुकानदार पर फेंक दिए

वीडियो में देखा जा सकता है कि एक लड़की एक दुकान से छह केले और छह अंडे खरीदती है. बिलिंग काउंटर पर पहुंचकर वह दुकानदार से कहती है कि उसे सिर्फ केले चाहिए, उनके छिलके नहीं. लड़की यहीं नहीं रुकी. उसने काउंटर पर ही सारे केले छील लिए और उनके छिलके दुकानदार पर फेंक दिए। इस हरकत से दुकानदार हैरान रह गया, लेकिन उसने अपना आपा नहीं खोया और समझदारी का परिचय दिया.

 

छीलकर देने का भी फैसला किया

लड़की के इस व्यवहार का जवाब देने के लिए दुकानदार ने अनोखा तरीका अपनाया. उसने लड़की द्वारा खरीदे गए अंडों को छीलकर उसे देने का भी फैसला किया। फिर क्या था, दुकानदार ने एक-एक करके सारे अंडे तोड़ दिए और उन्हें एक पॉलिथीन में भरकर लड़की को दे दिया। इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. जिसने भी यह वीडियो देखा वह दुकानदार की ‘प्रेजेंस ऑफ माइंड’ का कायल हो गया.

चर्चा का विषय बना हुआ है

वहीं लोगों ने दुकानदार की समझदारी और त्वरित प्रतिक्रिया की सराहना की है. यह वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है और लोग इस पर अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. इस वीडियो पर लोगों के दिलचस्प कमेंट्स आ रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, ‘बहुत मजा आया.’ एक अन्य यूजर ने कमेंट किया, ‘बिल्कुल सही जवाब।’ ज्ञान सिखाया. तीसरे यूजर ने लिखा, ‘इसे कहते हैं, जैसा गाल, वैसा तमाचा.

ये भी पढ़ें: आतिशबाजी देख भड़क गए गजराज, लोगों को दौड़ा-दौड़ाकर पटका, देखें वीडियो में…

Tags

banana