Inkhabar
  • होम
  • खबर जरा हटकर
  • 5 दुल्हनों की मांग में एक दूल्हे ने भरा सिंदूर, वीडियो हुआ वायरल

5 दुल्हनों की मांग में एक दूल्हे ने भरा सिंदूर, वीडियो हुआ वायरल

नई दिल्ली: शादी किसी का भी अगर वो इस पवित्र रिशता में  बंध जाता है तो कहा जाता है कि वो सात जन्मों तक उस से बंध गया है. हालांकि आज के समय में लोग इस पवित्र रिशता का मजाक बना कर रख दिए हैं. दरअसल मैं ऐसा इसलिए बोल रहा हूं क्योंकि कुछ लोग […]

A groom applied vermilion in demand of 5 brides, video went viral
inkhbar News
  • Last Updated: May 19, 2024 15:08:49 IST

नई दिल्ली: शादी किसी का भी अगर वो इस पवित्र रिशता में  बंध जाता है तो कहा जाता है कि वो सात जन्मों तक उस से बंध गया है. हालांकि आज के समय में लोग इस पवित्र रिशता का मजाक बना कर रख दिए हैं. दरअसल मैं ऐसा इसलिए बोल रहा हूं क्योंकि कुछ लोग शादी जैसे सांस्कृतिक और पारंपारिक विषयों पर मजाक वाले वीडियो बनाकर अपलोड करते है. वहीं इसी तरह का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें दूल्हा जो है, वो पांच दुल्हनों के साथ सात फेरा ले रहा है.

 

दूल्हे ने डाला सिंदूर

 

वीडियो में आप देख सकते है कि दूल्हे के साथ पांच लड़कियां दुल्हन के जुड़े में सज सवर के बैठी हुई हैं. दुल्हा एक-एक कर सभी दुल्हनों के मांग में सिंदूर दान का रस्म पूरा करता है. वहीं रस्मों के मुताबिक दुल्हन अपने पति के पैर भी छूती हैं. बता दें कि वीडियो देखने के बाद कुछ लोग इसके मजे लेक रहे हैं, तो कुछ लोग भारतीय संस्कृति का मजाक उड़ाने की बात कह रहे हैं.

 

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Brajesh tiwari (@actorbrajesh07)

 

लोगों ने किए कमेंट

 

हालांकि इस वीडियो को actorbrajesh07 के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है. वीडियो को देखने के बाद कुछ लोगों ने कमेंट भी किया है. एक यूजर ने लिखा है कि ये सब कोई लड़की नहीं है, बल्कि किन्नर हैं, ये बस वीडियो बनाने के लिए शादी कर रहे हैं. दूसरे यूजर ने लिखा है कि यह एक स्किप्टेड वीडियो है, जिसे सिर्फ मजाक के लिए ही बनाया गया है.

 

 

ये भी पढ़ें: लड़की ने किया किंग कोबरा को किस, वीडियो देखकर खड़े हो जाएंगे आपके रोंगटे

ये भी पढ़ें: हाथी ने गलती से जगा दिया सोते हुए कुत्ते को, फिर गजराज ने जो किया वो आपके दिल को छू लेगा