नई दिल्ली: आजकल शादियों का सीजन चल रहा है. वहीं हमें कुछ ऐसा चीज हमें देखने को मिल ही जाता है, जिसे देखने के बाद हंसी आने लगती है, या तो फिर हम सोच में पड़ जाते हैं. हालांकि इसी तरह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
जिसमें एक दूल्हा ये भूल चुका है कि, जो शादी हो रही है, वो उसी की शादी है. दरअसल मैं ऐसा इसलिए बोल रहा हूं, क्योंकि दूल्हा सड़क पर इस कदर डांस कर रहा है कि, मानो कि वो शादी किसी और की हो रही हो. वहीं वो नागिंन डांस के साथ-साथ गुलाटी भी लगाते हुए नजर आ रहा है.
बता दें कि इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर sambalpuria_ame_ नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. वहीं जब आप इस वीडियो को देखेंगे तो आपकी भी हंसी नहीं रुक पाएगी. वीडियो को देखने के बाद आप यही सोचेंगे कि, कोई दूल्हा अपनी ही शादी में इतना खुश कैसा हो सकता है.
View this post on Instagram
इस वीडियो को देखने के बाद लोग तरह-तरह के कमेंट भी कर रहे हैं. एक ने लिखा है कि इतनी खुशी यायद अपनी शादी में न हुई होगी, जितनी इनकी शादी को देखकर हो रही है. दूसरे ने लिखा है कि भाई शेरवानी तो गई, अब कहीं दूल्हा न चला जाए.
ये भी पढ़ें: Rajasthan: बेटी को देखकर हैवान बना पिता, बनाया हवस का शिकार