Inkhabar
  • होम
  • खबर जरा हटकर
  • गुरु रंधावा ने कभी सोचा भी नहीं होगा कि ‘हाइरेटेड गबरू’ का ऐसा वर्जन भी हो सकता है

गुरु रंधावा ने कभी सोचा भी नहीं होगा कि ‘हाइरेटेड गबरू’ का ऐसा वर्जन भी हो सकता है

मशहूर पंजाबी सिंगर गुरु रंधावा के गाने हाई रेटेड गबरू पर कुछ महिलाओं का एक वीडियो इन दिनों खूब वायरल हो रहा है जिसमें वे इस गाने को काफी देसी अंदाज में गाकर नाच रही हैं.

गुरु रंधावा
inkhbar News
  • Last Updated: April 18, 2018 21:55:12 IST

नई दिल्ली. अपने गाने ‘बन जा तू मेरी रानी’ और ‘तेनू सूट सूट करदा’ से बॉलीवुड में खास पहचान बनाने वाले पंजाबी सिंगर गुरु रंधावा अपने कई पंजाबी गानों के युवाओं के बीच खासा प्रचलित हैं. वहीं उनका एक गाना ‘हाई रेटेड गबरू’ भी पार्टियों में खूब छाया रहता है. लेकिन एक वायरल वीडियो में इस गाने का नया और देसी वर्जन सुनकर गुरु रंधावा भी जरूर चौंक जाएंगे. उन्हें यकीन नहीं होगा कि उनके इस गाने को अपने अंदाज में गाते हुए लोग ऐसा कुछ कर देंगे. दरअसल वीडियो में कुछ महिलाएं बर्तन बजा कर इस गाने को काफी धीमी और अनोखी धुन में गा रही हैं. जहां कई महिलाएं गाने को गा रही हैं वहीं उनमें से एक नाच भी रही है.

इस वीडियो में गाने की धुन असली गाने से बिलकुल अलग लेकिन मजेदार है. गाने के इस देसी वर्जन को देखकर कोई हंस रहा है तो कोई कह रहा है कि ये नया अंदाज भी बेहतर है. सल्वार कमीज पहने और सिर पर पल्लू रखे कई अन्य महिलाएं वीडियो में ताली बजाकर गाने को नई धुन दे रही है. महिलाओं के इस वीडियो को देखकर शायद गुरु रंधावा भी हंस पड़ेंगे. ये तो तय है कि उन्होंने अपने किसी गाने को कभी इस तरह नहीं सुना होगा.

https://www.facebook.com/Premkoliji/videos/2139533929611386/?t=0

बता दें कि गुरु रंधावा का पूरा नाम गुरशरनजोत रंधावा है. वे अपने गाने पटोला और लाहौर के लिए भी जाने जाते हैं. रंधावा ने साल 2017 की आईपीएल की ओपनिंग सेरेमनी में भी गाना गाया था.

Video: बादशाह के लेटेस्ट गाने तेरा बज़ मुझे ने यूट्यूब पर मचाया धमाल, 24 घंटे में 55 लाख व्यूज

Blackmail Movie Song Patola: ब्लैकमेल का पटोला गाना रिलीज, इरफान खान और गुरु रंधावा ने एक बार फिर जमाया रंग

Tags