Inkhabar
  • होम
  • खबर जरा हटकर
  • कुर्सी पर बैठे-बैठे जिम ट्रेनर को पड़ा दिल का दौरा, आँखों के सामने ज़िंदगी ओझल

कुर्सी पर बैठे-बैठे जिम ट्रेनर को पड़ा दिल का दौरा, आँखों के सामने ज़िंदगी ओझल

नई दिल्ली. इन दिनों हार्ट अटैक से मरने वालों की संख्या में तेज़ी से इजाफा देखने को मिला है, आए दिन किसी को डांस करते हुए तो किसी को चलते-चलते आए हार्ट अटैक के मामले सामने आ रहा है. ऐसे में, अब एक और मामला दिल्ली से सटे गाज़ियाबाद से सामने आया है. यहाँ एक […]

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: October 19, 2022 16:29:31 IST

नई दिल्ली. इन दिनों हार्ट अटैक से मरने वालों की संख्या में तेज़ी से इजाफा देखने को मिला है, आए दिन किसी को डांस करते हुए तो किसी को चलते-चलते आए हार्ट अटैक के मामले सामने आ रहा है. ऐसे में, अब एक और मामला दिल्ली से सटे गाज़ियाबाद से सामने आया है. यहाँ एक युवक को कुर्सी पर बैठे-बैठे ही हार्ट अटैक आया और कुछ ही सेकंड में उसकी मौत हो गई. ये पूरी घटना वहां मौजूद सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है.

गाजियाबाद के थाना साहिबाबाद इलाके के शालीमार गार्डन के 35 वर्षीय आदिल की इस तरह हुई आकस्मित मौत से हर कोई सदमे में है, उनके परिवार पर तो मानों दुखों का पहाड़ ही टूट गया हो. आदिल पेशे से जिम ट्रेनर थे और शालीमार गार्डन इलाके में अपना जिम चलाते थे, आदिल रोजाना जिम में कसरत किया करते थे. आदिल के दोस्तों का कहना है कि वो फिटनेस के प्रति बहुत सजग थे और हर रोज़ जिम भी जाते थे. उन्हें देखकर कोई ये नहीं कह सकता था कि उनकी मौत हार्ट अटैक से हो सकती है.

गुजरात में भी आया ऐसा ही मामला

गुजरात में दर्दनाक हादसा हो गया है. दरअसल, यहाँ नाचते-नाचते एक शख्स की जान चली गई. गुजरात के दाहोद में ये हादसा हुआ है, यहाँ एक युवक गरबा करते-करते जमीन पर गिरा और उसकी मौके पर ही मौत हो गई. उसे गरबा करते वक्त दिल का दौरा पड़ा और कुछ ही पल में उसकी जान चली गई. इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, इस वीडियो में साफ़ तौर पर देखा जा सकता है कि युवक मस्ती में डांस कर रहा था कि तभी वो नीचे गिरा और अगले ही पल उसकी मौत हो गई.

 

Himachal Election: कांग्रेस ने जारी की 46 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट

नए वैरिएंट का जल्द से जल्द पता लगाया जाए, स्वास्थ्य मंत्री ने हाईलेवल मीटिंग में अधिकारियों को दिए निर्देश