Inkhabar
  • होम
  • खबर जरा हटकर
  • बीच पर फोटोशूट करवाना मॉडल को पड़ा भारी, पुलिस ने लिया ये एक्शन

बीच पर फोटोशूट करवाना मॉडल को पड़ा भारी, पुलिस ने लिया ये एक्शन

नई दिल्ली: कभी-कभी आपने उन शहरों का दौरा किया होगा जहां समुद्र के किनारे बीच होते हैं। गोवा से लेकर केरल तक भारत में कई ऐसे शहर हैं जहां आप जाकर बीचेज (Beaches) का लुत्फ उठा सकते हैं। लेकिन विदेशों में यहां की तरह नॉर्मल बीच तो होते ही हैं, लेकिन कुछ बीच ऐसे भी […]

हटकर: बीच पर फोटोशूट करवाना मॉडल को पड़ा भारी, पुलिस ने लिया ये एक्शन
inkhbar News
  • Last Updated: December 17, 2022 21:35:49 IST

नई दिल्ली: कभी-कभी आपने उन शहरों का दौरा किया होगा जहां समुद्र के किनारे बीच होते हैं। गोवा से लेकर केरल तक भारत में कई ऐसे शहर हैं जहां आप जाकर बीचेज (Beaches) का लुत्फ उठा सकते हैं। लेकिन विदेशों में यहां की तरह नॉर्मल बीच तो होते ही हैं, लेकिन कुछ बीच ऐसे भी हैं जहां पर लोग कम कपड़ों में घूम सकते हैं। हालाँकि कई सारे देशों के लिए ये आपत्तिजनक हो सकता है लेकिन हर देश के अपने अपने कानून होते हैं. हम बात कर रहे हैं ब्राजील की. जी हां,

 

इन बीच को “न्यूड बीच” कहा जाता है और यहां ज्यादातर लोग कम कपड़ों में नजर आते हैं। इसी से जुड़ा एक मामला निकल कर आया है, जहां पर ब्राजील में एक एडल्ट मॉडल ने न्यूड बीच पर ग्लैमरस फोटोज भी खिंचवाईं लेकिन वो परेशानी में फँस गई.

 

मुश्किल में फँसी मॉडल

खबर के अनुसार बिएट्रिज मियुकी (Beatriz Miuky) नाम की महिला एडल्ट इन्फ्लुएंसर और मॉडल है। वह सब्सक्रिप्शन साइट OnlyFans पर एक कंटेंट क्रिएटर भी हैं। हाल ही में, वह अपने पति के साथ ब्राजील के सांता कैटरिना में प्रिया डो पिन्हो नामक समुद्र तट पर गई, जहाँ वह धूप का आनंद ले रही थी। इन्हीं सब के बीच उसने कुछ फोटो क्लिक करने के बारे में सोचा। लेकिन उनके पोज को देखकर पुलिसकर्मी को काफी आपत्ति हो गई.

 

फोटो खिंचवाने पर खड़ी हुई मुसीबत

महिला ने कहा कि वह किसी भी आपत्तिजनक मुद्रा में फोटो नहीं थी। उसका पति उसकी तस्वीरें ले रहा था और वह पोज दे रही थी। यही नहीं, समुद्र तट भी लगभग खाली था, वहां कोई और नहीं था। खबर के मुताबिक, मॉडल ने बताया कि वह एडल्ट सीन नहीं फिल्मा रही थीं और न ही कुछ अश्लील था, जिस तरह बीच पर दूसरे लोग तस्वीरें लेते हैं, उसी तरह वह भी तस्वीरें ले रही थीं. फिर पुलिस आई और कहा कि वे ऐसा नहीं कर सकते क्योंकि यह संदेहास्पद है।

 

पुलिस ने धक्के मारकर बाहर निकाला

महिला ने पुलिस को बताया कि वह एक कंटेंट क्रिएटर है। महिला के मुताबिक, पुलिसकर्मियों ने उसे पहले शर्मिंदा किया और फिर उसे और उसके पति को धक्के मारकर बीच से भगा दिया. उन्होंने कहा कि यह एक भयानक अनुभव था और उन्हें नहीं पता था कि बिना कुछ करे उनके साथ इस तरीके का बर्ताब होगा।

 

 

 

यह भी पढ़ें :

 

Delhi Excise Case: बीजेपी बोली- ‘अरविंद केजरीवाल का अहंकार टूटेगा, AAP के पास सवालों का नहीं है जवाब’

मनीष सिसोदिया का दावा! बीजेपी ने मेरे खिलाफ सभी सीबीआई, ईडी मामलों को बंद करने की रखी पेशकश

 

Tags