Inkhabar
  • होम
  • खबर जरा हटकर
  • हिंदुस्तान… के नारे लगाए, इस नारे में बच्चे भी हैं शामिल, देखकर खौल उठेगा खून

हिंदुस्तान… के नारे लगाए, इस नारे में बच्चे भी हैं शामिल, देखकर खौल उठेगा खून

लखनऊ: यूपी में तो अक्सर कुछ न कुछ घटना सामने आते ही रहती है. वहीं समय भी यूपी के बदायूं जिले में कुछ बच्चों द्वारा देश विरोधी नारे का वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि किशोर, यूवा और नाबालिग बच्चे हथियार लेकर देश विरोधी का नारे लगा रहे है. […]

Slogans of Hindustan... were raised, children are also included in this slogan, blood will boil after seeing this
inkhbar News
  • Last Updated: September 5, 2024 15:26:55 IST

लखनऊ: यूपी में तो अक्सर कुछ न कुछ घटना सामने आते ही रहती है. वहीं समय भी यूपी के बदायूं जिले में कुछ बच्चों द्वारा देश विरोधी नारे का वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि किशोर, यूवा और नाबालिग बच्चे हथियार लेकर देश विरोधी का नारे लगा रहे है. हालांकि वीडियो  वेहटा थाना इलाके के पिपलिया गांव का बताया जा रहा है.

 

वीडियो पुराना है

 

वहीं पुलिस ने इस मामले में 3 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. उनसे पूछताछ की जा रही है और बाकी लोगों की तलाश की जा रही है. हालांकि पुलिस का कहना है कि यह वीडियो पुराना है. वीडियो में आप  देख सकते है कि किस तरह वो लोग भारत मुर्दाबाद का नारा लगा रहे हैं.

 

 

लोगों ने किया कमेंट

 

वहीं उनके हाथ में हथियार भी हैं. हालांकि एक दो लोग नहीं, बल्कि लगभग 5 लोग इस नारे लगाने में दिखाई दे रहे हैं. इस वीडियो को देखने के बाद यूजर कमेंट भी कर रहे हैं.

 

ये भी पढ़ें: दो महिला में जमकर हुई मारपीट, डंडे से पीटा बुजुर्ग महिला को, वीडियो हुआ वायरल