Inkhabar

हॉर्नबिल पक्षी की अनोखी कहानी, जानकर आपकी आंखें हो जाएंगी नम

नई दिल्ली: कुदरत की बनाई इस दुनिया में कई अनोखे जीव जंतु रहते हैं, जिनकी अपनी एक कहानी है. कोई पक्षी अकेला रहना पसंद करते हैं तो कोई झुंड में, हॉर्नबिल नाम की पक्षी की कहानी भी ज़रा हटके हैं. हॉर्नबिल पक्षी बिल्कुल मनुष्य की तरह रहते हैं. अपनी पूरी जिंदगी एक ही पार्टनर के […]

Hornbill Bird
inkhbar News
  • Last Updated: February 18, 2023 08:18:24 IST

नई दिल्ली: कुदरत की बनाई इस दुनिया में कई अनोखे जीव जंतु रहते हैं, जिनकी अपनी एक कहानी है. कोई पक्षी अकेला रहना पसंद करते हैं तो कोई झुंड में, हॉर्नबिल नाम की पक्षी की कहानी भी ज़रा हटके हैं. हॉर्नबिल पक्षी बिल्कुल मनुष्य की तरह रहते हैं. अपनी पूरी जिंदगी एक ही पार्टनर के साथ बिताते हैं. नर हॉर्नबिल के पास अधिक जिम्मेदारी होती है. मादा हॉर्नबिल जब बच्चे देने की प्रक्रिया में होती है तो 3-4 महीने तक कहीं नहीं जाती है. उस स्थिति में नल हॉर्नबिल पूरे परिवार का जिम्मेदारी संभालता है. अगर किसी कारणवश या गलती से नर हॉर्नबिल वापस नहीं आया तो पूरा परिवार मर जाता है. इस कहानी को वन अधिकारी परवीन कासवान ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है।

एक रिपोर्ट के अनुसार हॉर्नबिल पक्षी भारत के कई राज्यों (केरल, नागालैंड, अरुणाचल प्रदेश) में पाए जाते है. यह पक्षी 50 साल तक जीवित रह सकता है. इस पक्षी का आकार लगभग 30 सेंटीमीटर से 3 फीट तक होता है जबकि इसका वजन100 ग्राम से लेकर 3.5 किलोग्राम के आसपास होता है. भारत के हॉर्नबिल पक्षी का आकार लगभग 24 इंच तक होता है।

इस पक्षी की खासियत यह है कि जैसे इंसान रहने के लिए अपने घर खोजते है, वैसे ही अपने पार्टनर के साथ रहने के लिए घोंसले खोजते हैं. घोंसला मिलने के बाद मादा हॉर्नबिल बच्चों को पालने के लिए 3-4 महीने घोंसले में खूद को कैद कर लेती है. कैद के दौरान इस घोसले में एक छेद रहता है ताकि उसे सांस और खाना मिल सके. इस दौरान नर हॉर्नबिल अपने पार्टनर को खाना खिलाता है. अंडे से बच्चे निकलने के बाद नर को और अधिक खाना लाने की जरूरत पड़ती है. दिनभर में कि कई बार खाना लाना पड़ता है. इस दौरान नर घर वापस नहीं लौटता है तो पूरे परिवार की मौत हो जाती हैं.

Tripura Election 2023: आज विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग, 3337 मतदान केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा के इंतजाम