Inkhabar
  • होम
  • खबर जरा हटकर
  • बॉयफ्रेंड के चक्कर में आधे कपड़ों में लड़ी दो लड़कियां, वीडियो वायरल

बॉयफ्रेंड के चक्कर में आधे कपड़ों में लड़ी दो लड़कियां, वीडियो वायरल

नई दिल्ली: आज के समय में ईमानदार पार्टनर खोजना बहुत मुश्किल टास्क हो गया है. वहीं अगर कपल को ये बात मालुम हो जाए कि, उसके कपल का एक्स्ट्रा अफेयर चल रहा है, तो उन दोनों के बीच विवाद पैदा हो जाता है, कई बार तो ये विवाद तलाक तक पहुंच जाता है. इस समय […]

girls fight in half clothes because of boyfriend video goes viral
inkhbar News
  • Last Updated: June 23, 2024 11:51:09 IST

नई दिल्ली: आज के समय में ईमानदार पार्टनर खोजना बहुत मुश्किल टास्क हो गया है. वहीं अगर कपल को ये बात मालुम हो जाए कि, उसके कपल का एक्स्ट्रा अफेयर चल रहा है, तो उन दोनों के बीच विवाद पैदा हो जाता है, कई बार तो ये विवाद तलाक तक पहुंच जाता है.

इस समय भी साउथ अफ्रीका का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक दो लड़कियां तब मारपीट करने लगी, जब उन्हें पता चला कि, दोनों एक ही लड़के को डेट कर रही थी.

 

ऊपर चढ़ी हुई है

 

वायरल वीडियो में दो लड़कियों को एक गैलरी में लड़ते हुए देखा जा सकता है. एक लड़की जमीन पर गिरी हुई है, तो दूसरी उसके ऊपर चढ़ी हुई है. देखा जा सकता है कि, कई लोग वहां पर मौजूद है, लेकिन कोई इस लड़ाई को छुड़ाने के लिए तैयार नहीं हैं. दावा किया जा रहा है कि, ये जो लड़ाई हो रही है, उसके पीछे एक लड़का है. बता दें कि इस वीडियो को @nzam_szn के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है.

 

 

लड़के ने धोखा दिया

 

वहीं कई लोगों का ये भी कहना है कि, लड़ाई होना वाजिब है, क्योंकि दोनों को लड़का धोखा दे रहा था. इस वीडियो को देखने के बाद लोग ने कमेंट करना शुरू कर दिया हैं. एकने लिखा है कि, दुनिया भर में महिलाएं पुरुषों से या पुरुषों के लिए लड़ती ही रहती हैं. महिला में यह सिर्फ समस्या सिर्फ और सिर्फ नाइजीरिया में नहीं, बल्कि पूरी दुनिया में है.

 

 

ये भी पढ़ें: ट्रैफिक पुलिसकर्मी को कार ड्राइवर ने बुरी तरह से घसीटा, वीडियो हुआ वायरल