Inkhabar

हैरान कर देने वाली घटना: पति साली के साथ फरार, सास समधी के साथ

Muzaffarpur Trending News: मुजफ्फरपुर से एक अनोखा और चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जिसे सुनकर हर कोई हैरान है। आपने प्रेम प्रसंग में भागकर शादी के कई किस्से सुने होंगे, लेकिन यह मामला थोड़ा अलग है। यहां एक विवाहिता का पति उसकी साली के साथ और उसकी मां अपने समधी के साथ फरार हो […]

Husband absconds with sister-in-law mother-in-law with Samadhi
inkhbar News
  • Last Updated: June 24, 2024 17:56:32 IST

Muzaffarpur Trending News: मुजफ्फरपुर से एक अनोखा और चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जिसे सुनकर हर कोई हैरान है। आपने प्रेम प्रसंग में भागकर शादी के कई किस्से सुने होंगे, लेकिन यह मामला थोड़ा अलग है। यहां एक विवाहिता का पति उसकी साली के साथ और उसकी मां अपने समधी के साथ फरार हो गई।

पत्नी न्याय के लिए भटक रही

मुजफ्फरपुर के सकरा थाना इलाके के फरीदपुर की रहने वाली सुधा न्याय के लिए अपनी मासूम बच्ची के साथ दर-दर भटक रही है। सुधा की शादी तीन साल पहले भगवानपुर के रहने वाले बिराजी भगत के बेटे छोटू के साथ हुई थी। सबकुछ ठीक चल रहा था, लेकिन 2024 आते ही सब बदल गया। जनवरी में सुधा का पति सोनू अपनी 12 साल की साली से फोन पर बातचीत करने लगा।

जीजा-साली का लव अफेयर

सुधा के पति सोनू और उसकी साली के बीच लव अफेयर शुरू हो गया। जब उनका प्यार बहुत ज्यादा बढ़ गया, तो दोनों ने मंदिर में शादी कर ली। इसके बाद सुधा की मां फूलकुमारी देवी ने अपनी छोटी बेटी की शादी अपने दामाद से करा दी और दोनों को दिल्ली भेज दिया।

सास-समधी भी हुए फरार

सुधा की मां फूलकुमारी देवी अपनी बड़ी बेटी के ससुर बिराजी भगत के साथ दिल्ली चली गई और वहीं रहने लगी। सुधा अब अपनी एक साल की बेटी के साथ थाने के चक्कर काट रही है। पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और जांच चल रही है।

पति का बयान

सुधा के पति छोटू ने बताया कि उसकी सास ने ही जबरन उसकी शादी छोटी साली से सकरा के मंदिर में कराई थी। छोटू का कहना है कि शादी के बाद से उसका अपनी सास फूलकुमारी देवी और ससुर बिराजी भगत से कोई संपर्क नहीं हुआ है।

मुजफ्फरपुर की इस हैरान करने वाली घटना ने सभी को चौंका दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और सुधा न्याय की उम्मीद में है।

 

ये भी पढ़ें: शादी के दिन ही दुल्हन ने दिया दूल्हे को धोखा, फिर साली ने संभाली बात