Inkhabar
  • होम
  • खबर जरा हटकर
  • पति जब भी मांगे ये 3 चीजें, पत्नी को तुरंत कर देना चाहिए, नहीं तो…

पति जब भी मांगे ये 3 चीजें, पत्नी को तुरंत कर देना चाहिए, नहीं तो…

नई दिल्ली: दुनिया में कई महान अर्थशास्त्री आचार्य हुए, कितने लोग तो इस दूनिया को छोड़ कर चले गए, लेकिन अपनी पहचान हम तक छोड़ गए. उन्हीं में एक नाम ऐसा है, जो बड़ी हस्ती है. जी हां… मैं बात कर रहा हूं, आचार्य चाणक्य का, जिन्होंने,  पुरुषों के और महिलाओं के लिए अपनी नीतियों […]

Whenever husband asks for these 3 things
inkhbar News
  • Last Updated: July 7, 2024 08:33:39 IST

नई दिल्ली: दुनिया में कई महान अर्थशास्त्री आचार्य हुए, कितने लोग तो इस दूनिया को छोड़ कर चले गए, लेकिन अपनी पहचान हम तक छोड़ गए. उन्हीं में एक नाम ऐसा है, जो बड़ी हस्ती है.

जी हां… मैं बात कर रहा हूं, आचार्य चाणक्य का, जिन्होंने,  पुरुषों के और महिलाओं के लिए अपनी नीतियों में जिक्र किया है. जिनका पालन करना बेहद जरूरी हैं.

 

 पत्नी ये मांग जरूर पूरी करे

 

बता दें कि, चाणक्य की नीति में वैवाहिक जीवन जीवन को अच्छा बनाने के लिए कई सुझाव हैं। आचार्य चाणक्य ने कहा है कि, अगर पति अपने पत्नी से तीन चीजें मांगे, तो पत्नी को हर कीमत पर पूरी करनी चाहिए. चलिए बताते हैं, आखिर वो कौन सी तीन चीजें हैं…

जब इंसान सब से ज्यादा परेशान रहता है, तो उसे उस समय अपनी पार्टनर की सबसे ज्यादा जरुरत होती हैं. पत्नी का कर्तव्य होता है कि, वह पति के हर सुख, दुख का ख्याल रखें, अगर पति दुखी होता है, तो उनके मन को शांति करने की कोशिश करे.

 

पत्नी का कर्तव्य 

 

अगर पति परेशान रहता है और पत्नी उसके साथ नहीं रहती है, तो उन दोनों के रिश्ते में दरारशुरु हो जातु है. आचार्य चाणक्य के मुताबिक, पति और पत्नी का रिश्ता तभी सफल होता है, जब दोनों एक दूसरे के सुख और दुख का ध्यान रखते हैं.

पत्नी का कर्तव्य होता है कि, वह अपने पति की प्रेम की इच्छा को पूरा करेऔर हमेशा अपने प्यार से उसे संतुष्ट करना चाहिए. सुखी वैवाहिक जीवन जीने के लिए सबसे ज्यादा जरूरी चीज यह है कि, पति और पत्नी एक दूसरे से झगड़ा नहीं करें और एक दूसरे के बीच दूरी न आने दें.

 

 

ये भी पढ़ें: मेडिकल स्टोर के अंदर से चल रहा था कुछ और ही, जांच टीम जब गए अंदर, तो उड़ गए होश…