Inkhabar
  • होम
  • खबर जरा हटकर
  • मैं मौत से प्यार करती हूं…महिला ने जो किया, उसे देख दिमाग हिल जाएगा

मैं मौत से प्यार करती हूं…महिला ने जो किया, उसे देख दिमाग हिल जाएगा

नई दिल्ली: आमतौर पर बाघ और शेर का नाम सुनते ही लोग घबरा जाते हैं, उनके आस-पास भटकना तो बहुत दूर की बात है. इस स्थिति में कोई इंसान अपने घर टाइगर को ठीक उसी तरह दूध पिला रहा हो, जिस तरह घरों में बिल्लियों को पिलाया जाता है, तो इस पर अचरज होना लाजमी है.

Lioness video viral
inkhbar News
  • Last Updated: September 9, 2024 15:00:23 IST

नई दिल्ली: आमतौर पर बाघ और शेर का नाम सुनते ही लोग घबरा जाते हैं, उनके आस-पास भटकना तो बहुत दूर की बात है. इस स्थिति में कोई इंसान अपने घर टाइगर को ठीक उसी तरह दूध पिला रहा हो, जिस तरह घरों में बिल्लियों को पिलाया जाता है, तो इस पर अचरज होना लाजमी है. इससे जुड़े एक ऐसा ही वीडियो इन दिनों इंटरनेट पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक बुजुर्ग महिला बड़े ही असानी से बाघ को दूध पिला रही है और उस पर अपना प्यार लुटा रही है.

बाघ को दूध पिलाती है महिला

वायरल इस वीडियो में एक जाइंट साइज फर वाला टाइगर नजर आता है और उनके साथ एक बुजुर्ग महिला भी है, जो उसे दूध पिला रही है. महिला टाइगर को दूध पिलाते हुए उसे प्यार भी कर रही है. वह टाइगर को बार-बार किस करती है, जैसे हम अपने बच्चे को दुलारते हैं ठीक उसी तरह महिला टाइगर के साथ करती हुई नजर आ रही है. दरअसल सबसे ज्यादा हैरानी तो टाइगर का रिएक्शन देखकर होती है. टाइगर भी बुजुर्ग महिला को ठीक उसी तरह प्यार से चूमता है, जैसे कि वह उसकी मां हो.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by AmazingTaishun (@amazingtaishun)

लोगों का रिएक्शन

इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर amazingtaishun नाम से शेयर किया गया है, जिस पर लोग जमकर लाइक्स बरसा रहे हैं और कमेंट्स कर रहे हैं. वहीं एक यूजर ने लिखा कि ये बहुत ही प्यारा है और इसे अच्छे से पाला जा रहा है. दूसरे यूजर ने लिखा है कि ये कमाल है, जो बहुत ही खूबसूरत है. एक अन्य ने लिखा कि ये बिल्ली के बच्चे जैसे एक्ट कर रहा है.

ये भी पढ़े : अंबाला शहर विधानसभा पर क्या असीम गोयल लगा पाएंगे जीत की हैट्रिक