Inkhabar
  • होम
  • खबर जरा हटकर
  • शादी की तड़प में लड़कियों की मंडी में जा पहुंचा युवक, जब सच्चाई से हुआ सामना तो टूट गया दिल

शादी की तड़प में लड़कियों की मंडी में जा पहुंचा युवक, जब सच्चाई से हुआ सामना तो टूट गया दिल

नई दिल्ली: एक युवक शादी के लिए शिवपुरी में लड़कियों की मंडी की तलाश में आया था। युवक ने सोशल मीडिया पर देखा था और वहीं से उसे इसकी जानकारी मिली थी कि शिवपुरी में ऐसी मंडी लगती है। इतना ही नहीं युवक को लगा था कि शिवपुरी में वकीलों के जरिए शादी कराई जाती […]

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: October 15, 2024 13:07:45 IST

नई दिल्ली: एक युवक शादी के लिए शिवपुरी में लड़कियों की मंडी की तलाश में आया था। युवक ने सोशल मीडिया पर देखा था और वहीं से उसे इसकी जानकारी मिली थी कि शिवपुरी में ऐसी मंडी लगती है। इतना ही नहीं युवक को लगा था कि शिवपुरी में वकीलों के जरिए शादी कराई जाती है।

 

छोटे भाई की होने जा रही है शादी

 

जानकारी के मुताबिक 35 साल के गोकुलपुरा सैनी जिला बाराबंकी उप्र निवासी सोनेलाल मौर्य की अभी तक शादी नहीं हो हुई है। युवक ने तमाम मैरिज ब्यूरो और संस्थाओं में अपनी शादी के लिए चक्कर काटे, परंतु कोई भी उसकी शादी नहीं करा पाया। सोनेलाल के छोटे भाई की भी अब सगाई होने वाली है और सगाई के कुछ समय बाद उसकी भी शादी हो जाएगी। छोटे भाई की शादी बड़े भाई से पहले हो जाने से समाज में काफी बेइज्जती होगी, इसलिए वह काफी घबरा गया था।

Also Read…

17 वर्षीय पोती हुई प्रेग्नेंट, घर पर कराई डिलीवरी फिर पन्नी में बांधकर नवजात को फेंका

शिवपुरी आया युवक

 

बेइज्जती से बचने के लिए उसने इंटरनेट मीडिया पर शादी के लिए लड़कियों की तलाश शुरू की और काफी यू-ट्यूब चैनल खंगाले। इसके बाद उसको जानकारी मिली कि लड़कियों की एक मंडी शिवपुरी में लगती है। उस मंडी में वकीलों के जरिए एग्रीमेंट करके पैसे देकर लड़की की शादी कराई जाती है। सोनेलाला यह जानकारी मिलने के बाद शादी करने के लिए शिवपुरी आ गया। वहां पहुंचकर उसको पता चला कि यहां किसी भी तरह की लड़कियों की मंडी नहीं लगती है और शिवपुरी में धड़ीचा जैसी कोई प्रथा नहीं मानी जाती है। इसी दौरान उसका दिल तब टूट गया और युवक वापस लौट गया।

Also Read…

झाड़ी में दुपट्टे से गला कसकर दरिंदों ने किया बलात्कार, ऐसे नोचा कि कांप उठा पूरा लखनऊ

भारत के इन राज्यों में होते हैं, सबसे ज्यादे बाल विवाह