Inkhabar
  • होम
  • खबर जरा हटकर
  • Indian friend of Elon Musk : 23 साल का ये इंजीनियर है एलन मस्क का दोस्त, ट्विटर पर हुई दोस्ती

Indian friend of Elon Musk : 23 साल का ये इंजीनियर है एलन मस्क का दोस्त, ट्विटर पर हुई दोस्ती

Indian friend of Elon Musk नई दिल्ली, Indian friend of Elon Musk एलन मस्क अपने ट्विटर पर काफी एक्टिव हैं. उनके अधिकारिक अकाउंट पर 78 मिलियन फॉलोवर्स हैं. जबकि स्पेस एक्स के सीईओ खुद केवल 113 लोगों को फॉलो करते हैं. इन 113 लोगों में से एक है उनका एक भारतीय दोस्त जिसकी चर्चा इन […]

Indian friend of Elon Musk :
inkhbar News
  • Last Updated: March 16, 2022 20:53:46 IST

Indian friend of Elon Musk

नई दिल्ली, Indian friend of Elon Musk एलन मस्क अपने ट्विटर पर काफी एक्टिव हैं. उनके अधिकारिक अकाउंट पर 78 मिलियन फॉलोवर्स हैं. जबकि स्पेस एक्स के सीईओ खुद केवल 113 लोगों को फॉलो करते हैं. इन 113 लोगों में से एक है उनका एक भारतीय दोस्त जिसकी चर्चा इन दिनों हो रही है.

माइक्रो ब्लॉग्गिंग साईट ट्विटर से वैसे तो कई दोस्तियां हुई होंगी लेकिन एलन मस्क और भारत के पुणे में रहने वाले इस लड़के के बीच की दोस्ती कुछ ज़्यादा चर्चा में है. सबसे अमीर व्यक्ति और भारतीय सॉफ्टवेयर डेलवपर के बीच ये रिश्ता साल 2018 में ट्वीट्स के जरिये शुरू हुआ. अब दोनों के बीच अंदाज़ बिलकुल दोस्ताना है.

ऐसे हुई दोस्ती की शुरुआत

साल 2018 में भारत के सॉफ्टवेयर डेवलपर प्रणय पाथोले ने एलन मस्क की कंपनी के ऑटोमैटिक विंडस्क्रीन वाइपर को लेकर एक ट्वीट किया था. लेकिन तब तक प्रणय नहीं जानते थे की इसका जवाब उन्हें सीधे एलन मस्क द्वारा मिलेगा. इस ट्वीट को खुद एलन मस्क ने अड्रेस किया था. प्रणय बताते हैं कि ये बात उनकी ज़िन्दगी की पहली हाइलाइट थी. उन्होंने एलन मस्क से बात की. वह बताते हैं कि अब उनके साथ बातचीत प्रणय के लिए आम है.

स्पेस और रॉकेट में है दिलचस्पी

प्रणय इस समय एक सॉफ्टवेयर डेवेलपर के तौर पर Tata Consultancy Services (TCS) में काम करते हैं. उनके ट्विटर पर 1 लाख से ज़्यादा फॉलोवर्स है. उनके मार्स वाले पिन ट्वीट पर मस्क ने रेस्पॉन्ड भी किया है. इस ट्वीट पर 28 हज़ार रिट्वीट और 1 लाख 38 हजार लाइक्स भी आ चुके हैं. प्रणय की प्रोफाइल के अनुसार वह एक मशीन लएअर्निंग डेवेलपर हैं. वो अक्सर अपनी प्रोफाइल पर इससे सम्बंधित जानकारी भी लिखते रहते हैं. उनकी दिलचस्पी स्पेस और रॉकेट में भी है.

यह भी पढ़ें:

Sandeep Nangal Ambiya: जालंधर में मैच के दौरान इंटरनेशनल कबड्डी प्लेयर को गोलियों से भूना