Inkhabar
  • होम
  • खबर जरा हटकर
  • स्कूल लेट पहुंचा तो मासूम बच्चे ने पापा के सिर फोड़ा ठीकरा, क्यूट वीडियो वायरल

स्कूल लेट पहुंचा तो मासूम बच्चे ने पापा के सिर फोड़ा ठीकरा, क्यूट वीडियो वायरल

Viral Video: सोशल मीडिया पर बच्चों के वीडियोज़ अक्सर वायरल होते रहते हैं। कई बच्चे अपनी एक्टिविटी से दिल जीत लेते हैं तो कई बच्चे गप्पे मारने में उस्ताद होते हैं। ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसे देखकर आपकी भी हंसी नहीं रुकेगी। यह वीडियो एक स्कूल का है […]

innocent child reached school late complain about parent to teacher
inkhbar News
  • Last Updated: July 4, 2024 19:19:54 IST

Viral Video: सोशल मीडिया पर बच्चों के वीडियोज़ अक्सर वायरल होते रहते हैं। कई बच्चे अपनी एक्टिविटी से दिल जीत लेते हैं तो कई बच्चे गप्पे मारने में उस्ताद होते हैं। ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसे देखकर आपकी भी हंसी नहीं रुकेगी। यह वीडियो एक स्कूल का है जिसमें मुश्किल से 3-4 साल का बच्चा अपनी मैडम से बातें कर रहा है।

मासूमियत भरी शिकायत

वीडियो में आप देखेंगे कि टीचर उससे पूछती हैं कि वह स्कूल आने में क्यों लेट हो गया। बच्चा बड़ी मासूमियत से कहता है कि उसे पापा छोड़कर गए थे। जब टीचर कहती हैं कि वह पापा को डांट लगाएंगी तो बच्चा आंखें ब्लिंक करके अपनी मैडम की बातों में हामी भी भरता है। इतना ही नहीं, वह अपनी मम्मी के बारे में भी बातें करता है और टीचर से कहता है कि उसे मम्मा भी डांट लगाती हैं।

देखे वीडियो

प्यारे एक्सप्रेशन और शिकायतें

काफी मासूमियत के साथ बच्चा टीचर से कहता है कि मम्मा उसे ढेर सारा डांटती हैं। बच्चा पूरे एक्सप्रेशन के साथ अपनी टीचर से बातें करता है और उनसे पैरेंट्स की शिकायत भी करता दिखता है। बच्चा अपनी टीचर से कहता है कि वह दोनों को डांट लगाएं क्योंकि मैडम तो मैडम होती हैं और कोई उन्हें नहीं डांट सकता है। ये वीडियो देख कर आपकी हसी रुकने नहीं वाली है।

सोशल मीडिया पर यूजर्स का प्यार

इस वीडियो को इंस्टाग्राम के हैंडल @chaudharypriya_official पर शेयर किया गया है। यूजर्स भी इस बच्चे पर जमकर प्यार लुटा रहे हैं। कई यूजर्स ने इस वीडियो पर कमेंट भी किया है। एक यूजर ने लिखा है- “कितनी मासूमियत है लड़के के चेहरे पर अपनी आंखें भी मटका रहा है।” दूसरे ने लिखा है- “ये तो बड़ा होकर काफी हैंडसम बनेगा।” तीसरे यूजर ने लिखा है- “ये हेयरस्टाइल देखकर बचपन की याद आ गई।” चौथे यूजर ने लिखा है- “हे भगवान, कितने प्यार से बातें कर रहा है।”

 

ये भी पढ़ें: मुंबई में टीम इंडिया की भव्य विजय परेड का इंतजार, फैंस में जबरदस्त उत्साह