Inkhabar
  • होम
  • खबर जरा हटकर
  • Jai Shree Ram Attendence: स्कूल में अटेंडेस के समय बच्चों ने यस मैम की जगह बोला ‘जय श्री राम’, Video वायरल

Jai Shree Ram Attendence: स्कूल में अटेंडेस के समय बच्चों ने यस मैम की जगह बोला ‘जय श्री राम’, Video वायरल

नई दिल्ली। हर स्कूल में रोजाना अटेंडेंस ली जाती है। जहां टीचर प्रत्येक बच्चे का नाम या रोल नंबर पुकारती हैं और वो बच्चा अपनी हाजिरी, प्रेजेंट टीचर या यस सर/ मैम बोलकर लगवाता है। अब आप सोच रहे होंगे की आखिर इसमें क्या अजीब बात है? तो बता दें कि एक स्कूल में अटेंडेंस […]

Jai Shree Ram Attendance
inkhbar News
  • Last Updated: January 10, 2024 19:55:23 IST

नई दिल्ली। हर स्कूल में रोजाना अटेंडेंस ली जाती है। जहां टीचर प्रत्येक बच्चे का नाम या रोल नंबर पुकारती हैं और वो बच्चा अपनी हाजिरी, प्रेजेंट टीचर या यस सर/ मैम बोलकर लगवाता है। अब आप सोच रहे होंगे की आखिर इसमें क्या अजीब बात है? तो बता दें कि एक स्कूल में अटेंडेंस लेने के दौरान एक अनोखा मामला देखने को मिला है, जो अक्सर आम स्कूलों में नहीं देखने को मिलता। दरअसल, एक स्कूल की क्लास टीचर जब अटेंडेंस ले रही थीं, तो सभी बच्चे ‘यस मैम’ के बजाय ‘जय श्री राम’ (Jai Shree Ram Attendence) कह कर अपनी हाजिरी लगवा रहे थे। हालांकि, टीचर ने इस पर बिना कोई रिएक्शन दिए लगातार छात्रों के नाम पुकारा है और बच्चे उन्हें यस मैम की जगह जय श्री राम-जय श्री राम बोलते रहे। अब क्लास में हुए इस वाकिये का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

बच्चों ने जय श्री राम बोलकर लगवाई अटेंडेंस (Jai Shree Ram Attendence)

इस वायरल हो रहे वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि टीचर क्लास में ब्लैकबोर्ड के पास खड़ी हैं और एक-एक करके छात्र-छात्राओं के नामों को पुकार रही हैं। जिसके बाद कई बच्चे जय श्री राम बोलकर बैठ जा रहे हैं तो कुछ ऐसे भी हैं जो हाथ जोड़कर जय श्री राम बोल रहे हैं। ऐसा मालूम पड़ रहा है कि जैसे टीचर या किसी अन्य ने उन्हें अटेंडेंस लेते वक्त ऐसा करने के लिए कहा है। दरअसल, ये वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर @aaravxelvish नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। अब तक इस वीडियो पर करीब 8 हजार से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं, जबकि सैकड़ों लोगों ने इस वीडियो को लाइक भी किया है।

ये भी पढ़ें- ट्रेन में चाय बनती देख ली तो कभी नहीं पीयेंगे, रेलवे प्रशासन पर उठाए सवाल

लोगों ने दी प्रतिक्रिया

इस वायरल हो रहे वीडियो पर लोगों ने ढ़ेर सारी प्रतिक्रिया भी दी हैं। जिस पर कमेंट करते हुए एक अन्य यूजर ने लिखा, अब ये कौन सा स्कूल है? अगर कोई दूसरा रिलीजन का बच्चा होगा तो क्या वो उनके भगवान के नाम से बोलेंगे? वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा कि स्कूल में अटेंडेंस लेते वक्त यस सर, यस मैम नहीं, बल्कि जय श्री राम। बता दें कि सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल होने का एक कारण यह भी है कि 22 जनवरी 2024 को अयोध्या में भगवान राम के भव्य मंदिर के निर्माण के बाद प्राण-प्रतिष्ठा समारोह होने जा रही है। जिस पर लोग अलग-अलग तरीके से रील्स बना रहे हैं, जो कि काफी वायरल हो रहे हैं।