Inkhabar
  • होम
  • खबर जरा हटकर
  • कानपुर टेस्ट: बांग्लादेशी फैन की बीमारी से बेहोशी की खबर, मारपीट की अफवाह निकली गलत

कानपुर टेस्ट: बांग्लादेशी फैन की बीमारी से बेहोशी की खबर, मारपीट की अफवाह निकली गलत

नई दिल्ली: भारत और बांग्लादेश के बीच कानपुर में खेले जा रहे टेस्ट मैच के दौरान एक बांग्लादेशी फैन की तबीयत बिगड़ने का मामला सामने आया, जिसने खेल के साथ-साथ गलत कारणों से भी चर्चा बटोरी ली हैं। शुरुआती रिपोर्ट्स में कहा गया था कि भारतीय फैंस ने एक बांग्लादेशी फैन, जिसका नाम रॉबी है. […]

Kanpur Test Match, Bangladeshi Fan, Ind Vs Bng
inkhbar News
  • Last Updated: September 27, 2024 20:53:12 IST

नई दिल्ली: भारत और बांग्लादेश के बीच कानपुर में खेले जा रहे टेस्ट मैच के दौरान एक बांग्लादेशी फैन की तबीयत बिगड़ने का मामला सामने आया, जिसने खेल के साथ-साथ गलत कारणों से भी चर्चा बटोरी ली हैं। शुरुआती रिपोर्ट्स में कहा गया था कि भारतीय फैंस ने एक बांग्लादेशी फैन, जिसका नाम रॉबी है. उसके साथ मारपीट की, जिसके चलते उसे अस्पताल ले जाया गया। हालांकि बाद में यह खबर अफवाह निकली और पुलिस द्वारा दिए गए बयान में असली वजह सामने आई.

एसीपी अभिषेक पांडे

कल्याणपुर के एसीपी अभिषेक पांडे ने इस घटना पर बात करते हुए कहा, “टेस्ट मैच के दौरान एक बांग्लादेशी फैन अचानक बीमार पड़ गया। पुलिस ने तुरंत उसे मेडिकल जांच के लिए भेजा और अब वह स्वस्थ है। उसके साथ एक पुलिसकर्मी तैनात रहेगा ताकि कोई और समस्या न हो।” पुलिस के बयान के बाद यह स्पष्ट हुआ कि ग्रीन पार्क स्टेडियम में हुई इस घटना का किसी तरह की मारपीट से कोई संबंध नहीं है। शुरुआती अफवाहों के अनुसार कहा जा रहा था कि भारतीय दर्शकों ने बांग्लादेशी फैन रॉबी के साथ मारपीट की थी, लेकिन पुलिस ने इसे पूरी तरह से खारिज कर दिया।

रॉबी की तबीयत खराब

पुलिस के मुताबिक, रॉबी की तबीयत खराब हो गई थी और इसी वजह से वह अचानक बेहोश होकर गिर गया था। इस घटना के बाद उसे तुरंत मेडिकल सहायता दी गई। उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के एक अधिकारी ने बताया कि रॉबी की तबीयत इतनी खराब थी कि वह खुद भी स्थिति समझने में असमर्थ था। जब उसे मैदान से बाहर लाया गया, तो उसकी हालत काफी नाजुक थी और वह दर्द में कराह रहा था। उसे गिरने से पहले एक कुर्सी पर बैठा दिया गया था, जिसके बाद उसकी देखभाल की गई।

दूसरे टेस्ट मैच की बात करें तो पहले दिन बारिश के कारण केवल 35 ओवर का ही खेल हो सका। कई बार बारिश के चलते खेल रुकता रहा और अंततः भारतीय समयानुसार दोपहर 3 बजे दिन का खेल रद्द कर दिया गया। दिन के अंत तक बांग्लादेश ने 3 विकेट खोकर 107 रन बना लिए थे।

यह भी पढ़ें: Video: शख्स का दावा, सिर्फ 10 रुपए में बढ़ा देंगे बाइक का माइलेज