Inkhabar
  • होम
  • खबर जरा हटकर
  • khabar Jara Hat kar: ऑटो के पीछे लिखी हुई ये शायरी हुई वायरल, लोगों ने कमेंट में कहा- बस इतना कॉन्फिडेंस चाहिए

khabar Jara Hat kar: ऑटो के पीछे लिखी हुई ये शायरी हुई वायरल, लोगों ने कमेंट में कहा- बस इतना कॉन्फिडेंस चाहिए

नई दिल्ली। आए दिन हम सोशल मीडिया पर ऐसा-ऐसी पोस्ट देखते हैं जो हमें हैरान कर देती(khabar Jara Hat kar) हैं। इस बीच एक बड़ी ही मजेदार तस्वीर सामने आई है जो काफी वायरल हो रही है। दरअसल, ये तस्वीर बेंगलुरु से सामने आई है, जिसमें एक ऑटो रिक्शा पर कुछ ऐसा लिखा हुआ है […]

khabar Jara Hat kar: This poetry written on the back of the auto went viral, people said in the comments - Just this much confidence is needed
inkhbar News
  • Last Updated: February 1, 2024 19:57:15 IST

नई दिल्ली। आए दिन हम सोशल मीडिया पर ऐसा-ऐसी पोस्ट देखते हैं जो हमें हैरान कर देती(khabar Jara Hat kar) हैं। इस बीच एक बड़ी ही मजेदार तस्वीर सामने आई है जो काफी वायरल हो रही है। दरअसल, ये तस्वीर बेंगलुरु से सामने आई है, जिसमें एक ऑटो रिक्शा पर कुछ ऐसा लिखा हुआ है कि जिसे देखकर आपके होश उड़ जाएंगे। साथ ही अपनी हंसी को भी कंट्रोल नहीं कर पाएंगे।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है ये तस्वीर

अक्सर आपने किसी ऑटो या ट्रक के पीछे ऐसे कोट्स या शायरी लिखी देखी(khabar Jara Hat kar) होगी, जिसे देखकर आपके चेहरे पर मुस्कान आ जाती होगी। हाल ही में एक सोशल मीडिया यूजर ने भी कुछ ऐसा ही किया है। जिसने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक ऑटो की तस्वीर साझा की है। इस ऑटो पर एक शायरी या कहें कि कोट लिखा हुआ है।

दरअसल, ऑटो चालक ने अपने ऑटो के पीछे लिखवाया है कि ‘लव इज लाइफ’। अब आप सोच रहे होंगे कि इसमें ऐसा क्या(khabar Jara Hat kar) हो गया? लेकिन जब आप नीचे वाली लाइन को पढ़ेंगे तो आपके भी होश उड़ जाएंगे। क्योंकि कोट की दूसरी लाइन में लिखा हुआ है, ‘बट लवर इज नॉट वाइफ’। अब इस ‘लव इज लाइफ, बट लवर इज नॉट वाइफ’ लिखने वाले ऑटो चालक को लेकर तरह-तरह के कमेंट्स आ रहे हैं।

लोगों ने किए कमेंट्स

अब इस ऑटो की तस्वीर पर यूजर्स ने ढ़ेर सारे कमेंट्स किए हैं। एक यूजर ने तो इस तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा, हालांकि मैं जिस मोटिवेशनल कोट की तलाश में थी ये वो नहीं है। वहीं अन्य लोग ऑटो चालक के ह्यूमर की जमकर तारीफ कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, मुझे भी इसी तरह का कॉन्फिडेंस चाहिए। वहीं कुछ लोगों ने लिखा, इसे पढ़कर लोग बेंगलुरु की सड़कों पर जाम में परेशान नहीं होंगे।

ये भी पढ़ें- लास वेगास के लग्जरी होटल में 2000 के सिर्फ 6 पीस Nachos, हैरान रहा गया कस्टमर