Inkhabar
  • होम
  • खबर जरा हटकर
  • Late Night Delivery Tips: महिला ने Zomato डिलीवरी पार्टनर का स्क्रीनशॉट शेयर कर उड़ाया मजाक, लोगों ने दिया जवाब

Late Night Delivery Tips: महिला ने Zomato डिलीवरी पार्टनर का स्क्रीनशॉट शेयर कर उड़ाया मजाक, लोगों ने दिया जवाब

नई दिल्ली। आजकल हर कोई घर बैठे अपनी पसंद का खाना ऑर्डर कर सकता है। यही नहीं आपके खाना ऑर्डर करने के कुछ ही देर में डिलीवरी पार्टनर बड़ी मेहनत से आप तक वो आपका खाना पहुंचा(Late Night Delivery Tips) देता है। लेकिन कई बार लोग, डिलीवरी पार्टनर के कामों और उनकी मेहनत को नोटिस […]

Late Night Delivery Tips: Woman made fun of Zomato delivery partner by sharing screenshot, people responded
inkhbar News
  • Last Updated: February 7, 2024 21:26:02 IST

नई दिल्ली। आजकल हर कोई घर बैठे अपनी पसंद का खाना ऑर्डर कर सकता है। यही नहीं आपके खाना ऑर्डर करने के कुछ ही देर में डिलीवरी पार्टनर बड़ी मेहनत से आप तक वो आपका खाना पहुंचा(Late Night Delivery Tips) देता है। लेकिन कई बार लोग, डिलीवरी पार्टनर के कामों और उनकी मेहनत को नोटिस नहीं करते। अक्सर ये भी देखा जाता है कि चाहे आंधी हो या बारिश, कड़ी धूप हो या कड़ाके की ठंड, हर मौसम में ये डिलीवरी पार्टनर्स अपना काम बेहद ईमानदारी से करते हैं। कई बार लोग उनसे खुश होकर, उन्हें टिप भी देते हैं। हाल ही में टिप से जुड़ा एक मामला इंटरनेट पर काफी वायरल हो रहा है।

X पर वायरल हुई स्क्रीनशॉट

दरअसल, एक X यूजर ने सोशल मीडिया पर जोमैटो डिलिवरी पार्टनर के टिप देने के मैसेज का एक स्क्रीनशॉट शेयर किया है, जो इन दिनों चर्चा में है। जिस पर यूजर्स जमकर कमेंट्स कर रहे हैं। बता दें कि हाल ही में एक यूजर ने X पर डिलीवरी पार्टनर के मैसेज का स्क्रीनशॉट शेयर किया है, जिसमें वो बार-बार टिप देने का निवेदन कर रहा है। इस स्क्रीनशॉट में ऑर्डर लाने वाले डिलीवरी पार्टनर ने 11:27 बजे रात (Late Night Delivery Tips)में मैसेज कर लिखा, डिलीवरी के बाद प्लीज टिप दे दें। साथ ही इस स्क्रीनशॉट में आगे लिखा गया है कि, प्लीज, लेट नाइट के लिए, प्लीज मैसेज भी किया गया है।

 

लोगों ने दी प्रतिक्रिया

इस पोस्ट को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया है, अजीब है भाई। बता दें कि 3 फरवरी को शेयर किए गए इस पोस्ट को अब तक 1.6 मिलियन लोग देख चुके हैं, जबकि बहुत सारे लोगों ने कमेंट के जरिए अपनी प्रतिक्रिया दी है। दरअसल, लोगों ने कमेंट करते हुए, डिलीवरी पार्टनर के रिक्वेस्ट का मजाक उड़ाने के लिए यूजर को खूब खरी-खोटी सुनाई है। एक यूजर ने लिखा, अजीब तो तू है भाई। वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा, 10 रुपये दे देती, इतना हल्ला क्यों मचा रही हो। तुम्हें पता नहीं है वो किस स्थिति से गुजर रहा होगा। इसके अलावा एक यूजर ने लिखा कि टिप मत दो लेकिन पोस्ट करके और ऐसे उसे शर्मिंदा मत करो।

ये भी पढ़ें- बच्चों को नए तरीके से केमिस्ट्री का फॉर्मूला सिखाते टीचर का वीडियो वायरल, लोगों ने की तारीफ