Inkhabar
  • होम
  • खबर जरा हटकर
  • छोटी बच्ची खेलती है सांपों के साथ, सोशल मीडिया पर वीडियो हो रहा वायरल

छोटी बच्ची खेलती है सांपों के साथ, सोशल मीडिया पर वीडियो हो रहा वायरल

छोटी बच्ची नई दिल्ली: सांपों के साथ लगाव रखने वाली एक छोटी बच्ची का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर बहुत ज्यादा वायरल है। इस छोटी बच्ची के इंस्टाग्राम पर 52 हज़ार से भी ज्यादा फॉलोअर्स है। सभी वीडियोज में लड़की सांपों के साथ खेलती हुई दिखाई दे रही है। एक वीडियो में तो वे […]

Little Girl
inkhbar News
  • Last Updated: September 20, 2022 19:40:45 IST

छोटी बच्ची

नई दिल्ली: सांपों के साथ लगाव रखने वाली एक छोटी बच्ची का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर बहुत ज्यादा वायरल है। इस छोटी बच्ची के इंस्टाग्राम पर 52 हज़ार से भी ज्यादा फॉलोअर्स है।

सभी वीडियोज में लड़की सांपों के साथ खेलती हुई दिखाई दे रही है। एक वीडियो में तो वे सांप को किस भी कर रही है तो दूसरे वीडियो में दिख रहा है कि वे उनके उनके साथ बेड पर सो रही है।

एरियाना को सांपों से लगाव है

इंस्टाग्राम पर एक बच्ची का सांपों के साथ खेलते हुए वीडियो वायरल हो रहा है। इस छोटी बच्ची को जिस तरह से सांपों के साथ खेलते हुए देखा जा रहा है

उसे देख लोगों को झटका भी लग रहा है। वीडियो में बच्ची सांप को घुमा रही है, तो वही दूसरी वीडियो में सांप के साथ बेड पर सो भी रही है.

तो उसे बच्ची किस भी करती हुई नजर आ रही है। इस छोटी बच्ची का नाम एरियाना है। इंस्टाग्राम प्रॉफिट के मुताबिक एरियाना को सांपों से बहुत ज्यादा लगाव है.

लोगों के रोंगटे खड़े हुए

एरियाना के इंस्टाग्राम पर 52 हजार से ज्यादा फॉलोअर्स हैं. बच्ची के ऐसे कई वीडियोज इंस्टाग्राम पर है जो देख के लोगों के रोंगटे खड़े हो जा रहे हैं.

पहली बार अगर कोई वीडियो देख ले तो यकीन ही नहीं कर सकता कि इतनी छोटी बच्‍ची सांपों के साथ इतनी फ्रेंडली होकर भला कैसे खेल सकती है?

एक वीडियो में तो वे कार्पेट पर अजगर के साथ खेलती हुई दिख रही है. एरियाना ने वीडियो में अजगर को पकड़ा हुआ है. अजगर बेड के नीचे बार-बार जाने की कोशिश कर रहा है,

लेकिन बच्ची उसे लगातार बेड पर खींच रही हैं. वीडियो का कैप्‍शन है- लग रहा है एरियाना सोना चाहती है.वैसे, बच्ची के इंस्‍टाग्राम अकाउंट @snakemasterexotics पर बहुत लोगों ने कमेन्ट किया है

और बच्ची की सुरक्षा को लेकर भी अपनी चिंता को जाहिर कर रहे है. तो वहीं, कुछ वीडियोज में वे अपने छोटे भाई के साथ दिखाई दे रही हैं. उनके साथ भी सांप नजर आ रहे हैं.

IND vs AUS: मोहाली पहुंची भारतीय क्रिकेट टीम, 20 सितंबर को खेला जाएगा पहला टी-20

IND vs AUS: टी-20 सीरीज के ठीक पहले भारतीय टीम को लगा बड़ा झटका, ये स्टार खिलाड़ी हुआ बाहर