Inkhabar

छिपकली ने खाया पेस्ट्री, वीडियो देखकर दंग रह जाएंगे आप….

नई दिल्ली: डॉग या कैट जैसे पेट एनिमल किसी चीज को जल्द खा लेते हैं. उन्हीं की तरह किसी डिश को चुपचाप से खाते हुए, आपने शायद ही छिपकली को देखा होगा. आपने छिपकली को घरों में घूमते हुए देखा होगा, जो कीड़ों को खाती है. इसी तरह का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो […]

Lizard ate pastry you will be stunned after watching the video
inkhbar News
  • Last Updated: June 30, 2024 14:46:48 IST

नई दिल्ली: डॉग या कैट जैसे पेट एनिमल किसी चीज को जल्द खा लेते हैं. उन्हीं की तरह किसी डिश को चुपचाप से खाते हुए, आपने शायद ही छिपकली को देखा होगा. आपने छिपकली को घरों में घूमते हुए देखा होगा, जो कीड़ों को खाती है. इसी तरह का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें आप छिपकली को पेस्ट्री खाते हुए देखते होंगे.

 

पेस्ट्री खा रही है

 

डॉग या कैट जैसे पेट एनिमल किसी चीज को चाटकर अगर खाते हैं, तो वो बहुत क्यूट लगते हैं. उन्हीं के तरह किसी डिश छिपकली चुपचाप से आनंद लेते हुए खा रही थी. घर में दीवारों पर घूमने वाली छिपकली अकसर कीड़ों को खाते हुए नजर आती है और जब वो कीड़ों को खाती हुई नजर आती हैं.

तब थोड़ी खूंखार सी भी लगती है. वैसे भी उन्हें मजाक में डायनासोर की मौसी भी कहा जाता है, लेकिन आपको जानकर ताज्जुब होगा कि, कीड़े खाने वाली छिपकली पेस्ट्री की भी शौक से खाती हैं.

 

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Dontagani Veerababu (@saha_sra116)

 

पेस्ट्री रखी हुई है

 

शायद आपको मेरी बातों पर यकिन न आए, तो आप इस वायरल वीडियो देख सकते हैं. बता दें कि इस वीडियो को Saha sra 116 नाम के  इंस्टाग्राम अकाउंट शेयर किया गया है. इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि, एक प्लेट में एक पेस्ट्री रखी हुई है. इस पेस्ट्री के पास एक छिपकली बैठी हुई है, जो आधी प्लेट में है और आधी नीचे है.

ये छिपकली बड़े ही शौक से पेस्ट्री को खा रही है. अपनी जबान निकालकर छिपकली लगातार पेस्ट्री को चाट रही है. इस वीडियो को देखने के बाद लोग कमेंट भी कर रहे हैं. हालांकि कई लोग ये भी सोच रहे हैं कि, छिपकलियों को इस तरह का खाना कैसे पसंद है.

 

 

ये भी पढ़ें: रेलवे ट्रैक के किनारे रील बना रही थी महिला, तभी आ गई ट्रेन, कमजोर दिल वाले वीडियो ना देखें…