Inkhabar
  • होम
  • खबर जरा हटकर
  • सेक्स टॉय में फंसा प्राइवेट पार्ट, मदद के लिए बुलाई फायर ब्रिगेड

सेक्स टॉय में फंसा प्राइवेट पार्ट, मदद के लिए बुलाई फायर ब्रिगेड

लंदन में सेक्स गेम खेलते हुए एक शख्स का प्राइवेट पार्ट एक सेक्स टॉय रिंग में फंस गया. किसी तरह दस दमकल कर्मियों ने 6 घंटे की मशक्कत के बाद उस शख्स को परेशानी से बाहर निकाला.

Sex toy
inkhbar News
  • Last Updated: January 4, 2018 19:57:27 IST

लंदन : लंदन में एक शख्स की जान उस समय आफत में पड़ गई जब उसका प्राइवेट पार्ट एक रिंग में फंस गया. जिसके बाद किसी तरह दस दमकल कर्मियों ने 6 घंटे की मशक्कत के बाद उस शख्स को परेशानी से बाहर निकाला. दरअसल, इस घटना से पहले वह शख्स एक सेक्स गेम खेल रहा था तभी अचानक उसका लिंग एक रिंग के आकार के सैक्स टॉय में फंस गया. किसी तरह वह शख्स परेशानी को लेकर सफक के इप्सविच अस्पताल पहुंचा लेकिन वहां मौजूद डॉक्टर्स और नर्स उस रिंग को निकालने में असफल रहीं.

रिंग निकालने में नाकामयाब होने के बाद अस्पताल के डॉक्टरों ने रात के करीब 12 बजे आपातकाल सेवा पर फोन मिलाया. मौके पर पहुंचे इमर्जेंसी सर्विसेज क्रू ने शख्स के पीनीस को रिंग से निकालने के लिए कोशिश करने लगे. इस दौरान उन्होंने लूब्रिकेंट्स से लेकर हाइड्रॉलिक उपकरणों का इस्तेमाल भी किया लेकिन 4 घंटे की कड़ूी मशक्कत के बाद भी वे कामयाब नहीं हुए जिसके बाद क्रू ने दूसरे फायर क्रू को मदद करने के लिए बुलाया.

सफक फायर ऐंड रेस्क्यू सर्विस के प्रवक्ता के मुताबिक, फायर क्रू ने उस रिंग को काटकर किसी तरह प्राइवेट पार्ट से अलग किया. रिंग को काटने के बाद क्रू करीब सुबह 6 बजे वापस स्टेशन लौटा. वह रिंग केवल किसी छोटे उपकरण की मदद सफाई से निकाला जा सकता था. इसके आगे उन्होंने कहा कि हम इस बारे में ज्यादा नहीं बता सकते हैं. आपको बता दें कि लंदन फायर ब्रिगेड को इस तरह के मामलों में मदद के लिए आने वाली कॉल्स में इजाफा हुआ है. बीते साल 2016 में दमकल कर्मियों ने इस तरह के 9 मामलों का समाधान किया था.

एक हफ्ते में तीन बार सेक्स करने से शादीशुदा जिंदगी रहती है खुशहाल, नए शोध में खुलासा

मौत से 18 घंटे पहले रचाई शादी, प्यार की ये इमोशनल कहानी छू जाएगी आपका दिल

Tags