Inkhabar
  • होम
  • खबर जरा हटकर
  • मध्य प्रदेश: बेजुबान डॉगी को डंडे से पीट-पीटकर मार डाला, केस दर्ज

मध्य प्रदेश: बेजुबान डॉगी को डंडे से पीट-पीटकर मार डाला, केस दर्ज

भोपाल: मध्य प्रदेश के इंदौर जिले के हीरा नगर थाना क्षेत्र में एक डॉगी को डंडो से पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया गया, हत्या करने के बाद डॉगी को सड़क पर घसीटते हुए लेजाकर झाड़ियों में फेंक दिया, इतना ही नहीं बेजुबान डॉगी पर कार चढ़ाने का भी प्रयास किया गया। डॉगी की मौत […]

dog thrashing in indore
inkhbar News
  • Last Updated: May 8, 2023 08:00:12 IST

भोपाल: मध्य प्रदेश के इंदौर जिले के हीरा नगर थाना क्षेत्र में एक डॉगी को डंडो से पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया गया, हत्या करने के बाद डॉगी को सड़क पर घसीटते हुए लेजाकर झाड़ियों में फेंक दिया, इतना ही नहीं बेजुबान डॉगी पर कार चढ़ाने का भी प्रयास किया गया। डॉगी की मौत की खबर मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है।

Inkhabar

सचिन को परेशान करता था डॉगी

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इंदौर जिले के हीरा नगर थाना क्षेत्र में सचिन नाम के व्यक्ति एक घर के बाहर डॉगी को डंडों से पीट-पीटकर जान से मार दिया।आपको बता दें कि वह कुत्ता क्षेत्र में घूमता रहता था और कुछ दिनों से सचिन को परेशान करता था। इसी वजह से सचिन ने डंडों से पिटाई करने के बाद अपनी गाड़ी से कुचल दिया, जिसके बाद डॉगी की मौत हो गई है. इसके बाद सचिन ने उसी डॉगी को सड़क पर घसीटते हुए लेजाकर झाड़ियों में फेंक दिया। इस डॉगी की मौत की खबर पीपुल्स फॉर एनिमल को मिलने के बाद उन्होंने हरियाणा पुलिस को शिकायत की। इसके बाद पशु चिकित्सालय में डॉगी के शव का पोस्टमार्टम कराया गया‌।

डॉगी की मौत के बाद जांच में जुटी पुलिस

इस घटना होने के बाद पीपुल्स फॉर एनिमल की एक टीम ने हीरा नगर थाना क्षेत्र में मौके पर पहुंचकर सीसीटीवी चेक करने की कोशिश की लेकिन कोई फुटेज नहीं मिली, इसके बाद पीपुल्स फॉर एनिमल की शिकायत पर पशु क्रूरता अधिनियम के तहत सचिन पर मामला दर्ज कर लिया है। डॉगी की मौत का मामला दर्ज होने के बाद पुलिस जांच कर रही है।

ये भी जरूर पढ़ें-

Adipurush Poster: ‘आदिपुरुष’ के नए पोस्टर में राम, सीता और लक्ष्मण के लुक पर उठे सवाल

2024 लोकसभा चुनाव में विपक्ष की भूमिका पर ममता बनर्जी का बड़ा बयान-” सबको एक होना होगा “