Inkhabar
  • होम
  • खबर जरा हटकर
  • पटरी किनारे कार खड़ी करके घूमने चला आदमी, ट्रेन ने दिया अचानक सरप्राइज – देखें Video!

पटरी किनारे कार खड़ी करके घूमने चला आदमी, ट्रेन ने दिया अचानक सरप्राइज – देखें Video!

Viral Video: रेलवे ट्रैक के पास गाड़ी पार्क करना बहुत खतरनाक हो सकता है, यह आप बिल्कुल जानते हैं। एक छोटी ग़लती जानलेवा साबित हो सकती है। हालांकि, कुछ लोगों को ये खतरे से कोई फर्क नहीं पड़ता। वे खतरों का खुदा भी करते हैं और कई बार अपने ही नुकसान का शिकार हो जाते […]

Man parked his car side of track then train suddenly surprised him
inkhbar News
  • Last Updated: June 9, 2024 20:59:50 IST

Viral Video: रेलवे ट्रैक के पास गाड़ी पार्क करना बहुत खतरनाक हो सकता है, यह आप बिल्कुल जानते हैं। एक छोटी ग़लती जानलेवा साबित हो सकती है। हालांकि, कुछ लोगों को ये खतरे से कोई फर्क नहीं पड़ता। वे खतरों का खुदा भी करते हैं और कई बार अपने ही नुकसान का शिकार हो जाते हैं या फिर अपनी जान भी गंवा देते हैं। सोशल मीडिया पर आजकल एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स अपनी छोटी ग़लती की वजह से लाखों का नुकसान हो गया है। बाद में उसे अपनी ग़लती पर पछतावा भी बहुत हो रहा है।

वीडियो में दिखाया गया है कि शख्स ने अपनी लाल गाड़ी को रेलवे ट्रैक के पास पार्क करके उसे वीडियो बनाने में लगा दिया। इसी बीच अचानक एक ट्रेन आती है। वीडियो में देख सकते हैं कि शख्स ट्रेन के आने से पहले ही दौड़ देता है, लेकिन ट्रेन ने उसकी गाड़ी को टक्कर मार दिया। इससे उसकी गाड़ी का अगला हिस्सा बहुत बुरी तरह से नुकसान हो गया और शख्स को भी काफी चोटें आईं।

देखे वीडियो

 

 इस चौंकाने वाले वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म ट्विटर पर @PalsSkit नाम की आईडी से शेयर किया गया है और कैप्शन में लिखा है, ‘ट्रेन टाइम से पहले आ गई इसलिए। भारत में ट्रेन तो लेट चलती है।’ यह 18 सेकंड का वीडियो अब तक हजारों बार देखा गया है।

वीडियो देखकर लोगों ने इस पर कई प्रकार के मजेदार प्रतिक्रियाएँ दी हैं। एक यूजर ने लिखा है, ‘बेवकूफ है, कोई जगह नहीं गाड़ी खड़ी करने की बताओ’, जबकि दूसरा यूजर ने लिखा है, बेचारे के 15 लाख तो गए पानी में , वही एक ने लिखा गाड़ी यही खड़ी करूंगा किसी के बाप का रोड़ है क्या।

 

 

 

ये भी पढ़ें: कुत्ते के सामने तोते ने दिखाया अपना भौंकने का जबरदस्त तरीका ! Video वायरल