Inkhabar
  • होम
  • खबर जरा हटकर
  • भारतीय मूल के ‘British Bill Gates’ को अंग्रेज ने दी चुनौती तो रूबन सिंह ने अपनी पगड़ी के मैचिंग की खरीद डाली 7 रॉल्स रॉयस

भारतीय मूल के ‘British Bill Gates’ को अंग्रेज ने दी चुनौती तो रूबन सिंह ने अपनी पगड़ी के मैचिंग की खरीद डाली 7 रॉल्स रॉयस

भारतीय मूल के ब्रिटिश व्यापारी रूबन सिंह ने एक अंग्रेज द्वारा चॉलेंज किए जाने के बाद 7 दिन के लिए अपनी पगड़ी से मैच होने वाली 7 रॉल्स रॉयस खरीद लीं. अंग्रेज व्यक्ति ने 'British Bill Gates' नाम से पहचान बनाने वाले रूबन सिंह की पगड़ी का मजाक उड़ाते हुए उन्हें ये चॉलेंज दिया था.

रॉल्स रॉयस
inkhbar News
  • Last Updated: January 22, 2018 17:14:27 IST

नई दिल्ली. अक्सर हम घर से निकलते वक्त मैचिंग जूतों और कपड़ों को लेकर परेशान होते हैं लेकिन एक ऐसा शख्स भी है जिसने सातों दिनों के लिए अपनी हर पगड़ी के मैचिंग की रॉल्स रॉयस कारखरीद ली. 90 की दशक के फैशन स्टोर Miss Attitude के फॉउंडर रूबन सिंह को पहले ‘British Bill Gates’ भी कहा जाता रहा है. भारतीय मूल के रूबन सिंह लंदन में रहने वाले एक सिख व्यापारी हैं. जहां एक अंग्रेज ने उनकी पगड़ी की खिल्ली उड़ाते हुए उन्हें चॉलेंज किया कि क्या वे हफ्ते के सातों दिनों के लिए अपनी पगड़ी के रंग के मैच की रॉल्स रॉयल प्रयोग कर सकते हैं. लेकिन ये सभी गाड़ियां उनकी अपनी होनी चाहिए. ऐसे में चॉलेंज को स्वीकर करते हुए रूबन ने ये कर दिखाया और खरीद ली सातों रंगों की रॉल्स रॉयस.

विश्व के अमीरों में शामिल रूबन ने जितनी तेजी से ऊंचाईयां छुई उतना ही बुरा वक्त भी देखा. अपनी कंपनी Miss Attitude के स्टोर को उन्होंने 17 साल की उम्र में खोला था. अपने पिता का बिजनेस होते हुए भी उन्होंने इस नई कंपनी को खुद खड़ा किया और शुरुआती दिनों में 20- 20 घंटे काम किया. वे अपने दम पर जीना चाहते थे न कि अपने परिवारिक व्यापार के भरोसे. लेकिन इतना सब करने के बावजूद वे थमे नहीं उन्हें अपनी मेहनत के अनुसार मिला परिणाम कम लग रहा था. तब उन्होंने नई कंपनी alldayPA शुरु की. हालांकि उन्हें उनके दूसरे बिजनेस alldayPA में बड़ा नुकसान हुआ. 11 मिलियन पॉउंड का कर्ज न चुका पाने के कारण साल 2007 में उनकी हालत दिवालिया हो गई. ऐसे में अपनी गलतियों से सीख लेते हुए वे फिर एक बेहतर व्यापारी के रूप में उभरे.

Inkhabar Inkhabar Inkhabar Inkhabar Inkhabar Inkhabar Inkhabar

डिजिटल करेंसी बिटकॉइन की तर्ज पर जियो कॉइन ला सकते हैं देश के सबसे अमीर शख्स मुकेश अंबानी!

शाहरुख खान के साथ देसी लुक में दिखीं सुहाना खान, फोटो देखकर आप भी हो जाएंगे फैन

Tags