Inkhabar
  • होम
  • खबर जरा हटकर
  • ये है दुनिया का सबसे बड़ा एयरक्राफ्ट, लंबाई इतनी की समा जाए पूरा फुटबॉल ग्राउंड

ये है दुनिया का सबसे बड़ा एयरक्राफ्ट, लंबाई इतनी की समा जाए पूरा फुटबॉल ग्राउंड

अमेरिकी कारोबारी और माइक्रोसॉफ्ट के सह-संस्थापक पॉल ऐलन ने दुनिया का सबसे बड़े एयरक्राफ्ट स्ट्रैटोलॉन्च को विश्व के सामने पेश किया है. यह विशालकाय एयरक्राफ्ट किसी एक फुटबॉल फील्ड से भी ज्यादा लंबा है. आइए जानते हैं इस विमान की सभी खासियतें.

microsoft paul allen introduce worlds largest aircraft
inkhbar News
  • Last Updated: March 23, 2018 07:17:17 IST

नई दिल्ली: दुनिया का सबसे बड़ा एयरक्राफ्ट पर्दे से बाहर आ गया है. अमेरिकी कारोबारी और माइक्रोसॉफ्ट के सह-संस्थापक पॉल ऐलन ने स्ट्रैटोलॉन्च विमान को विश्व के सामने पेश किया हैय यह एयरक्राफ्ट इतना तेज है कि इसे देखने वाले भी हैरान हो गए. बीते बुधवार को इस एयरक्राफ्ट को हैंगर से बाहर निकाला गया. बताया जा रहा है कि ये विशालकाय विमान एक फुटबॉल फील्ड से भी ज्यादा लंबा है. आइए बताते हैं आपको इस विमान की सभी खासियतें.

अमेरिकी बिजनसमैन और माइक्रोसॉफ्ट के सह-संस्थापक पॉल ऐलन द्वारा पेश किया गया स्ट्रैटोलॉन्च विमान को देखकर कोई भी हैरान रह जाएगा. अपने विशाल आकार को लेकर प्रसिद्ध हो रहे इस विशालकाय विमान की लंबाई 385 फुट बताई जा रही है जो कि एक सामान्य अमेरिका के किसी फुटबॉल फील्ड से अधिक है. इस एयरक्राफ्ट में 28 पहिएं हैं और यह छह 747 जेट इंजन के मुकाबले बराबर है. यह एयरक्राफ्ट इतना विशाल है कि किसी भी देश को इसके निर्माण के लिए स्पेशल परमिट देना पड़ा.

गौरतलब है कि बिना भार के इस एयरक्राफ्ट का भार करीब 5 लाख पाउंड है और यह करीब 2.5 लाख पाउंड भार का इंधन ढो सकता है. बताया जा रहा है कि इस विमान का भार करीब 13 लाख पाउंड से ज्यादा है. विशेष बात है कि यह विमान आम यात्रियों के लिए नहीं है. बल्कि यह एक रॉकेट से सैटलाइट स्पेस में भेजने के लिए बनाया गया है. बता दें कि इस विमान का शुरूआती निर्माण का कार्य कैलिफॉर्निया के मरुस्थल में पूरा किया गया है.

रूस के एयरपोर्ट पर हुई बेशकीमती खजाने की बारिश, जिसने देखा हैरान हो गया

इंडिगो स्पाइसजेट टर्मिनल 2 फ्लाइट सिटी लिस्ट: दिल्ली एयरपोर्ट पर 25 मार्च से टी 1 के बदले टी 2 से उड़ेंगे 17 शहरों के जहाज

OMG! एक यात्री ने इतना पादा कि फ्लाइट में भर गई बदबू, करानी पड़ी इमरजेंसी लैंडिंग

Tags