Inkhabar

बाल बेचकर मॉडल ने कमाए 25 लाख रुपये, नए बिज़नेस का दिया Idea

Trending News: पैसे कमाने के कई सारे तरीके होते हैं। लेकिन क्या आपने किसी को बाल बेचकर लखपति बनते हुए देखा है। सोशल मीडिया पर इन दिनों एक मॉडल सुर्ख़ियों में है। उसने दावा किया है कि उसके बालों को खरीदने के लिए लोग इस तरह से पागल हो रखे हैं कि वो उनका डिमांड […]

अमांडा लियोन
inkhbar News
  • Last Updated: April 29, 2024 13:22:10 IST

Trending News: पैसे कमाने के कई सारे तरीके होते हैं। लेकिन क्या आपने किसी को बाल बेचकर लखपति बनते हुए देखा है। सोशल मीडिया पर इन दिनों एक मॉडल सुर्ख़ियों में है। उसने दावा किया है कि उसके बालों को खरीदने के लिए लोग इस तरह से पागल हो रखे हैं कि वो उनका डिमांड पूरा करने में असमर्थ है। मॉडल का कहना है कि वो इसके जरिए 25 लाख रुपये कमा चुकी है। महिला का कहना है कि आप घर पर बैठे-बैठे भी यह बिज़नेस शुरू कर सकते हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Amanda Leon (@euamandaleon_)

हज़ारों में चार्ज

डेली स्टार के मुताबिक अमांडा लियोन (21) पेशे से मॉडल है। इंटाग्राम पर उसके लाखों में फॉलोवर्स है। अमांडा ने बताया कि हाल ही में उसके एक फॉलोवर ने मैसेज कर कहा कि आपके बाल काफी खूबसूरत है। अगर वह एक लट देती हैं तो इसके बदले में वो 71 पाउंड यानी साढे़ 7 हजार रुपये भुगतान करेगी। अमांडा ने अब इसे अपना बिजनेस बना लिया।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Amanda Leon (@euamandaleon_)

पहले बेच चुकी है पानी

अमांडा के मुताबिक शख्स की इस डिमांड से मुझे बिजनेस का आइडिया सूझा। अब तक वे अपने बालों से 24000 पाउंड यानी लगभग 25 लाख रुपये कमा चुकी हैं। अपने एक लट के लिए अमांडा हजारों रुपये चार्ज करती हैं। रिपोर्ट के मुताबिक इससे पहले यह मॉडल नहाने का पानी बेचकर चर्चा में आ चुकी हैं। तब उन्होंने कहा था कि वो सगाई करने के लिए पैसे इकठ्ठा कर रही है।

 

Read Also: